JEE ADVANCED 2025: रजित गुप्ता ने किया टॉप, बताया सफलता का मूलमंत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (2 जून 2025): भारत की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जिसमें IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में ऑल इंडिया टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। देशभर में आयोजित हुई इस कठिन परीक्षा में रजित की सफलता एक मिसाल बन गई है। रजित का मानना है कि नियमित अभ्यास, टीचर्स से संवाद और परिवार का समर्थन ही उनकी सफलता की असली कुंजी हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक। परीक्षा में 1,80,422 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 54,378 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन इस बार IIT कानपुर द्वारा किया गया था। आंसर की 25 मई को जारी की गई थी और आपत्तियों के लिए 27 मई तक का समय दिया गया था। अंतिम उत्तर कुंजी परिणामों के साथ ही सार्वजनिक की गई।
महिला वर्ग की बात करें तो IIT खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी ने 360 में से 312 अंक प्राप्त कर महिला वर्ग की ऑल इंडिया टॉपर का गौरव प्राप्त किया है। देवदत्ता ने कॉमन रैंक लिस्ट में 16वां स्थान हासिल किया है, जो इस परीक्षा में महिलाओं की प्रभावशाली भागीदारी को रेखांकित करता है। रजित गुप्ता, जो कोटा में रहकर पढ़ाई करते थे, ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, “कोटा में पढ़ाई का अनुभव मेरे लिए निर्णायक रहा। मेरे ज़्यादातर साथी भी दूसरे राज्यों से आए थे और सभी ने मेहनत की। मैं सभी छात्रों से यही कहना चाहता हूँ कि वे कहीं से भी पढ़ाई करें, लेकिन नियमित रूप से शिक्षकों से संवाद ज़रूर रखें। मेरे माता-पिता ने मेरी हर तर्कसंगत ज़रूरत को समझा और हमेशा सहयोग किया। उनका विश्वास ही मेरी ताकत बना।”
परीक्षा में सफल छात्र अब IITs, NITs, IIITs, और GFTIs में दाख़िले के लिए JoSAA (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) काउंसलिंग में भाग लेंगे। JoSAA काउंसलिंग का पंजीकरण 3 जून 2025 से शुरू होगा। JoSAA देशभर के 23 IITs, 32 NITs, 26 IIITs और 38 GFTIs में सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन करता है। परिणाम घोषित होते ही JoSAA काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।JEE Advanced को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जो उम्मीदवारों की वैचारिक स्पष्टता और अनुप्रयोग क्षमता की गहन जांच करता है। यह परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों में गहरे विश्लेषणात्मक सोच की मांग करती है, जिससे आईआईटी जैसे संस्थानों में श्रेष्ठ छात्र चुने जा सकें।

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाकर रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट पर कट-ऑफ, उत्तर कुंजी, और काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारियाँ भी उपलब्ध हैं।JEE Advanced 2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। देश को अपने भावी इंजीनियरों पर गर्व है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।