ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए उत्पीड़न और हत्या मामला: पति, ससुर और सास गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (01 जून 2025): थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक महिला की दहेज के लिए हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति, ससुर और सास को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया घटना 30 मई को सामने आई जब पीड़िता लक्ष्मी उर्फ कल्लो (उम्र 26 वर्ष) के पिता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता को दहेज में अतिरिक्त 5 लाख और एक बलेनो कार की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर उसे मार डाला गया।
पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। जिसमें आरोपियों में पति सौरव राणा, ससुर किशन सिंह और सास बेबीलता के अलावा अन्य परिजन—गौरव (जेठ), ज्योति (जेठानी) और निखिल (देवर) के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं।
पुलिस की विशेष टीमों ने 31 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर भट्टा गोलचक्कर से तीन मुख्य आरोपी सौरव राणा, किशन सिंह और बेबीलता को गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्त मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी, ईटा-2, ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।