वॉरविक यूनिवर्सिटी के 60 वर्ष पूरे, दिल्ली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (01 जून 2025): विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरविक ने अपनी 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1 जून 2025 को नई दिल्ली के होटल शांगरी-ला में एक विशेष मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय ने अपने छह दशकों के वैश्विक शैक्षिक योगदान, शोध, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में वॉरविक के वरिष्ठ पदाधिकारी, ग्लोबल चीफ कम्युनिकेशंस, मार्केटिंग एंड कंटेंट ऑफिसर अजय टेली और डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस कॉरपोरेट ब्रांड सतनाम राणा-ग्रिंडले विशेष रूप से यूके से भारत आए। उन्होंने भारतीय मीडिया से संवाद स्थापित किया और भारत-वॉरविक संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में चर्चा की।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच शिक्षा, शोध एवं उद्योग जगत में साझेदारियों को रेखांकित किया। विशेष रूप से टाटा समूह के साथ 25 वर्षों की साझेदारी को एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, वॉरविक के पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक बदलाव में अहम योगदान दिया है।

ऐसी ही एक प्रेरणादायक पूर्व छात्रा हैं ममता मरासिनी, जिन्होंने वॉरविक बिज़नेस स्कूल से एमएससी इन बिजनेस विद मार्केटिंग की पढ़ाई की। वॉरविक में पढ़ाई के दौरान मिली सोच और आत्मविश्वास को साथ लेकर ममता ने नवंबर 2023 में Roar Corp नामक एक क्रिएटिव एजेंसी की स्थापना की, जिसका संचालन नई दिल्ली और काठमांडू से होता है। Roar Corp ब्रांड कंसल्टिंग, इवेंट प्रोडक्शन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर अभियानों में सेवाएं प्रदान करती है। कम समय में ही यह एजेंसी तकनीक, डेटा और रचनात्मक कहानी कहने की क्षमता के बल पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए एक भरोसेमंद नाम बन गई है।

ममता को उनकी टीम और क्लाइंट्स के बीच ‘चीफ़ लायनेस’ के रूप में जाना जाता है। वे कहती हैं, “Roar सिर्फ एक एजेंसी नहीं, बल्कि मेरा सपना है, जिसे मैंने मेहनत और जुनून से साकार किया है। हर प्रोजेक्ट के पीछे हमारी रणनीतिक सोच और रचनात्मकता होती है, जिससे हम ग्राहकों के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हैं।” उन्होंने Superdry, G Star Raw, Yamaha और Mothercare जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए कार्य किया है।

Roar की कार्यशैली AI जैसी आधुनिक तकनीकों को मानवीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ने में विश्वास रखती है, जिससे तैयार होने वाले अभियान प्रभावशाली, टिकाऊ और गहराई से जुड़ाव बनाने वाले होते हैं। ममता का मानना है कि मार्केटिंग केवल दिखावे का माध्यम नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने और उनकी सोच को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है।

वॉरविक से मिली शिक्षा के अनुभव को ममता आज भी अपनी सफलता की नींव मानती हैं। वे कहती हैं, “जब मैंने वॉरविक में दाखिला लिया, तब मुझे अपनी दिशा स्पष्ट नहीं थी, लेकिन इस यूनिवर्सिटी ने मुझे आत्मविश्वास और उद्देश्य की भावना दी। आज मैं गर्व से कहती हूँ कि मैं वॉरविक की पूर्व छात्रा हूँ।”

यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरविक की इस वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम ने जहां शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उसके योगदान को उजागर किया, वहीं ममता मरासिनी जैसी पूर्व छात्राओं की कहानियों ने इस समारोह को एक प्रेरणादायक मंच में बदल दिया। Roar Corp की स्पष्ट सोच है—ब्रांड की सबसे अच्छी दोस्त बनना, वो भी पूरे जोश और जुनून के साथ।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।