ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में “स्टार्ट-अप की योजना और कानूनी एवं नैतिक पहलुओं” पर कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 29 मई 2025 — आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के इंस्टिट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल (IIC-ITSEC) द्वारा “स्टार्ट-अप की योजना और कानूनी एवं नैतिक पहलुओं” विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता रहीं आरुषि गुप्ता, संस्थापक एवं सीईओ, सात्यकी लीगल प्राइवेट लिमिटेड।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मयंक गर्ग, अध्यक्ष IIC-ITSEC एवं निदेशक, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने आज के तेज़ी से बदलते आर्थिक परिवेश में उद्यमिता के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया और यह बताया कि किसी भी स्टार्ट-अप की सफलता के लिए व्यावसायिक रणनीतियों के साथ-साथ कानूनी एवं नैतिक समझ अत्यंत आवश्यक है।
आरुषि गुप्ता ने अपने गहन अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों को स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न चरणों से अवगत कराया। उन्होंने कानूनी औपचारिकताओं, नियामक आवश्यकताओं, और कॉर्पोरेट नैतिकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं को ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को अपने स्टार्ट-अप के मूल में रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में छात्रों, शिक्षकों एवं नवोदित उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक बताया। प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी और वास्तविक जीवन के उदाहरणों से लाभ मिला, जिससे स्टार्ट-अप यात्रा को समझना और आसान हो गया।
समापन अवसर पर डॉ. राजीव रंजन, संयोजक IIC-ITSEC ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए गुप्ता के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और सभी उपस्थितजनों के उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने संस्थान की ओर से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
यह कार्यशाला आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों और नवप्रवर्तनकर्ताओं को कानूनी रूप से सक्षम, नैतिक रूप से मजबूत और व्यवसायिक दृष्टि से सफल उद्यमी बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।