3 जून से शुरू होगी पानी की टंकियों की सफाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया शेड्यूल
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 मई 2025): स्वच्छ और सुरक्षित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और अहम कदम उठाया है। अब भूमिगत जलाशयों के साथ-साथ ओवरहेड टंकियों (अपर जलाशयों) की भी सफाई की जाएगी। सफाई अभियान की शुरुआत 3 जून से सिग्मा फोर के ओवरहेड टैंक से होगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा तिथिवार विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, जिसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में जल की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए भूमिगत और ओवरहेड जलाशयों की सफाई नियमित रूप से कराई जाती है। भूमिगत जलाशयों की सफाई पहले ही शुरू हो चुकी है और अब ओवरहेड टंकियों की बारी है। सफाई के दिन सुबह पानी की आपूर्ति तो होगी, लेकिन दोपहर और शाम को पानी का प्रेशर कम रहेगा। इसलिए जल विभाग की ओर से नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पहले से ही ड्रम या अन्य बर्तनों में पानी स्टोर करके रखें और पानी की खपत कम करें।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से अपील की है कि सफाई कार्य के दौरान प्राधिकरण का सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अगर किसी स्थान पर पानी की आपूर्ति बाधित होती है, तो वहां टैंकर भेजे जाएंगे। इसके लिए जल विभाग ने संपर्क नंबर भी जारी किए हैं।
सफाई अभियान के दौरान पानी की समस्या होने पर निवासी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804।
जलाशयों की सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल इस प्रकार है:
सिग्मा फोर – 3 जून
बिल्डर्स एरिया पी-4 – 4 जून
सेक्टर चाई फोर (पुराना) – 5 जून
सेक्टर चाई फोर – 6 जून
बिल्डर्स एरिया पी-7 – 9 जून
सेक्टर-32 – 10 जून
सेक्टर-33 – 11 जून
सेक्टर-37 – 12 जून
स्वर्णनगरी – 13 जून
सेक्टर ईटा – 14 जून
सेक्टर ईटा वन – 16 जून
ओमीक्रॉन वन – 17 जून
ओमीक्रॉन थ्री – 18 जून
ज्यू-2 – 19 जून
ज्यू-3 – 20 जून
अल्फा गोल्फ कोर्स – 21 जून
गामा टू – 23 जून
सेक्टर म्यू – 24 जून
केपी वन – 25 जून
केपी टू – 26 जून
केपी थ्री – 27 जून
इकोटेक वन एक्सटेंशन वन – 28 जून
इकोटेक वन एक्सटेंशन – 30 जून
इकोटेक टू – 1 जुलाई
ट्वॉय सिटी – 2 जुलाई
सेक्टर-3 – 3 जुलाई
सेक्टर-2 – 4 जुलाई
सेक्टर-2 ओएचटी कैंपस – 5 जुलाई
बीटा टू – 7 जुलाई
सेक्टर फाई फोर – 8 जुलाई
सिग्मा टू – 9 जुलाई
इकोटेक थ्री – 10 जुलाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा यह कदम न सिर्फ स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगा। नागरिकों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि पर जल आपूर्ति में कमी के लिए तैयार रहें और टैंकर की सुविधा का आवश्यकतानुसार लाभ उठाएं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।