भारत के टॉप एचआर लीडर परिसंवाद 2.0 में हिस्सा लेने के लिए गलगोटियास युनिवर्सिटी में हुए एकजुट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नेशनल, (31 मई, 2025): विचार नेतृत्व और उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत एक और बेंचमार्क स्थापित करते हुए गलगोटियास युनिवर्सिटी ने अपने महत्वपूर्ण सम्मेलन परिसंवाद के दूसरे संस्करण का आयोजन किया, जिसमें देश भर से प्रभावशाली एचआर लीडरों, व्यापक रणनीतिज्ञों एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन ने शुरूआती करियर के अनुभव को परफोर्मेन्स उन्मुख यात्रा में बदलने के लिए चर्चा हेतु मंच उपलब्ध कराया। चर्चा के दौरान उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार अकादमिक लर्निंग तथा नई पीढ़ी के कार्यबल की महत्वाकांक्षाओं एवं मूल्यों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया।

सम्मेलन में जानी-मानी कंपनियों जैसे थॉटवर्क्स, फिलिप्स, केपीएमजी इंडिया, एटलन, बजाज फिनसर्व और नुबर्ग इंजीनियरिंग के लीडर्स एक मंच पर इकट्ठा हुए, जिन्होंने कार्यस्थलों के बदलते रूझानों, कर्मचारियों की बदलती उम्मीदों पर विचार रखे। उन्होंने इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया कि किस तरह से आज की टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड दुनिया में कंपनियों को प्रत्यास्थ एवं लोगों के अनुकूल बनाए रखा जा सकता है। विभिन्न सेक्टरों के एचआर लीडरों ने प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की उम्मीदों एवं वास्तविक दुनिया के परिप्रेक्ष्यों, प्रतिभा की परिभाषा को बदलने की आवश्यकता पर विचार रखे। उन्होंने ऐसे इंटर्नशिप्स पर ज़ोर दिया जो निरीक्षण के दायरे से बढ़कर व्यवहारिक एवं परफोर्मेन्स-उन्मुख अनुभव प्रदान करें। आज के दौर में कंपनियां छात्रों की अकादमिक क्षमता को बदल कर उन्हें कार्यस्थल के लिए तैयार करना चाहती हैं, यही कारण है कि गहन एवं मूल्य उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है जो प्रतिभा को लम्बे समय तक जोड़े रखते हुए विकास को गति प्रदान करे।

इस अवसर पर डॉ ध्रुव गलगोटिया, सीईओ, गलगोटियास युनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘भारत शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के दौर से गुज़र रहा है और गलगोटिया युनिवर्सिटी में हम अकादमिक लर्निंग एवं उद्योग जगत की वास्तविकताओं के बीच के अंतर को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मिशन छात्रों को रट कर पढ़ाई करने वाले पुराने मॉडल के बजाए सक्रिय, व्यवहारिक एवं उद्योग जगत के अनुकूल शिक्षा प्रदान करना है। परिसंवाद इसी दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है, जो हमारे छात्रों को एचआर एवं बिज़नेस के विशेषज्ञों एवं रियल-टाईम रूझानों के साथ जोड़ती है। हमारा मानना है कि भविष्य के लिए तैयार हमारे ग्रेजुएट्स को ऐसे विचार-कौशल के साथ सशक्त बनाना ज़रूरी है ताकि वे सहानुभूति, प्रयोजन एवं फुर्ती के साथ नेतृत्व कर सकें।’
परिसंवाद 2024 सही समय पर आयोजित एक पहल है जो छात्रों एवं शिक्षकों को काम के तेज़ी से बदलते माहौल के लिए तैयार करती है। सम्मेलन ने इंटर्नशिप्स, लाईव प्रोजेक्ट्स, लीडरशिप मेंटरिंग एचं एचआर-उन्मुख करियर विकास के अवसरों के माध्यम से उद्योग और अकादमिक जगत के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाने के युनिवर्सिटी के फोकस पर रोशनी डाली।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।