विदेशों में रह रहे लोग अब गर्व से कहते है कि हम भारतीय है, शारदा यूनिवर्सिटी में बोले किरेन रिजिजू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 मई 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद विदेशों में रह रहे लोग अब गर्व से कहते है कि हम भारतीय है और हिंदी में बात करने कतराते नहीं है। जिस देश की जड़ मजबूत होगी उसे हिला नहीं सकता और देश विश्व गुरु बन सकता है। ये सब बातें ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र (ICCS) के सहयोग से वैश्विक स्वदेशी पुनरुत्थान की दिशा में औपनिवेशिक बुनियादी ढांचे को खत्म करने के विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कही। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को खोते जा रहे है और विदेशी कल्चर को अपनाते जा रहे है। युवा अपने गांव का नाम नहीं बता पाते लेकिन विदेशों के शहरों के नाम उन्हें बेखूबी याद रहते है।भारत की सभ्यता बहुत पुरानी है और मजबूत भी है। हमें अपनी मातृभाषा को बचाने के लिए जोर देना पड़ता है। सफलता जब होती है जब बाहर के लोग आपसे जूड़े। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में दूसरी बार आया हूं यह सुंदर और बड़ा है। मैं विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता की सोच के लिए बधाई और सराहना करता हूं कि वो भारतीय संस्कृति से चल रहे है।

विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा देशों में हमारे भारत की कल्चर के बारे बता सकें। दुनिया भर के स्वदेशी लोग सक्रिय रूप से अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रथाओं को बहाल कर रहे हैं, अपनी पैतृक विरासत से फिर से जुड़ रहे हैं, और सामुदायिक लचीलापन का पुनर्निर्माण कर रहे हैं। देशी की प्रगति ईमानदारी और उसकी संस्कृति पर टिकी है। विश्वविद्यालय में छात्रों अपने प्रदेश की संस्कृति के बारे बताना चाहिए। बच्चे के लिए सबसे पहली गुरु मां होती है। इसके लिए जरुरी की लड़कियों को शिक्षित और जॉब में रिजर्वेशन देना चाहिए।

इस दौरान डॉ. धनंजय सिंह, सदस्य सचिव, आईसीएसएसआर, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, डॉ शशि बाला , इंडोलॉजिस्ट, अध्यक्ष, आईसीसीएस भारत,डॉ अन्विति गुप्ता, डीन, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ. प्रशांत अर्वे समेत विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।