ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग पर मारपीट का आरोप!, सेल्समेन के समर्थन में परिजन पहुंचे कलेक्ट्रेट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 मई 2025): ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग के एक अधिकारी द्वारा शराब ठेके के सेल्समेन से मारपीट करने और गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में पीड़ित और उसके परिजन एवं स्थानीय लोग सूरजपुर स्थित कलक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

पीड़ित मनीष नामक युवक के अनुसार, उससे शराब की एक बोतल पर 10 रुपए अधिक वसूलने को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने उसे डेल्टा-2 स्थित विभागीय कार्यालय में बुलाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

पीड़ित का आरोप: “बिना सुनवाई पीटा गया”

पीड़ित मनीष का कहना है कि वह एक सेल्समेन के तौर पर नौकरी करता है और उसकी कोई निर्णायक भूमिका कीमत तय करने में नहीं होती। “मैंने सिर्फ निर्देशों का पालन किया, लेकिन मुझे ऑफिस ले जाकर पीटा गया,” उसने कहा। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपी अफसर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल सेल्समेन को टारगेट करता है, जबकि शराब ठेकों पर हो रही ओवररेटिंग और कालाबाजारी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने मांगे की कि आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर को तत्काल निलंबित किया जाए।‌ शराब ठेकों पर हो रही ओवररेटिंग पर सख्त नियंत्रण लगे और सेल्समेन को जिम्मेदार ठहराने के बजाय ठेके के मालिकों से जवाब लिया जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार

इस पूरे मामले में अब तक जिला प्रशासन या आबकारी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि दोषी अधिकारी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

शराब व्यापार में अनियमितताओं पर सवाल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई दिखाकर खानापूर्ति करता है, जबकि असली नियंत्रण की ज़िम्मेदारी ऊपर के स्तर पर है।।

इस पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुबोध कुमार ने कहा है कि जांच की जा रही है और इंस्पेक्टर का कहना है कि मनीष को चोट भागते समय लगी है, उन्होंने कोई हाथ नहीं उठाया। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।