दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक एलिवेटेड रोड, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 मई 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की योजना बनाई है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक को एनएच-9 से जोड़ेगा। यह 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर शाहबेरी और क्रॉसिंग्स रिपब्लिक होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) तक पहुंचेगा। इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाज़ियाबाद और दिल्ली के बीच सीधा और निर्बाध संपर्क स्थापित होगा।
मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह 8 किलोमीटर लंबा इलाका, जो हाउसिंग सोसाइटियों से घिरा हुआ है, रोज़ाना भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझता है। हालात तब और बिगड़ सकते हैं जब इस साल के अंत तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) चालू हो जाएगा।
400 करोड़ की लागत, छह लेन की सड़क
इस 400 करोड़ रुपये की लागत वाले एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मार्च में मंजूरी दी थी और इसके लिए एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से सहयोग मांगा गया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो अगले 4-5 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
इस छह लेन की सड़क की शुरुआत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 में 130 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित एक मूर्ति चौक से होगी। यह शाहबेरी और क्रॉसिंग्स रिपब्लिक को पार करते हुए एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी।
बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता ट्रैफिक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग्स रिपब्लिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाई-राइज़ अपार्टमेंट मौजूद हैं। क्षेत्र की जनसंख्या अगले 10 वर्षों में 15 से 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रवि कुमार एनजी के अनुसार, “बढ़ते आवासीय प्रोजेक्ट और आगामी एयरपोर्ट के कारण आने वाले वर्षों में ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा। एलिवेटेड रोड लोगों को बेहतर विकल्प देगा।
हालांकि यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क सड़क के रूप में चिन्हित की गई है और इसमें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (GNIDA), नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी (YEIDA) के बीच संयुक्त वित्त पोषण का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो नोएडा और यमुना अथॉरिटी इस पर सहमति देने में हिचकिचा सकती हैं क्योंकि यह GNIDA के अधिकार क्षेत्र में आता है।
यह परियोजना नोएडा एक्सप्रेसवे बाईपास, चिल्ला एलिवेटेड रोड जैसी कई अन्य प्रस्तावित कनेक्टिविटी योजनाओं का हिस्सा है, जिन्हें नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने से पहले लागू करने की तैयारी की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।