दिल्ली में 3.5 लाख की ई-सिगरेट के साथ रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30 मई 2025): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की अवैध बिक्री के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डिफेंस कॉलोनी की पॉश मार्केट में एक पान की दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 3.5 लाख रुपये की विदेशी ब्रांड की ई-सिगरेट बरामद की। मौके से दो आरोपियों चंदन चौधरी और दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक ये दोनों बीते दो वर्षों से इस ज़हरीले धंधे में लिप्त थे और ई-सिगरेट की आपूर्ति राजधानी के कई इलाकों में कर रहे थे।

गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने मारा छापा

इंटर-स्टेट सेल को सूचना मिली थी कि डिफेंस कॉलोनी ए-ब्लॉक में स्थित एक पान की दुकान की आड़ में प्रतिबंधित ई-सिगरेट्स बेची जा रही हैं। इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने 28 अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर छापा मारा। तलाशी में दुकान से दो बड़े कार्टन मिले जिनमें ELFBAR ब्रांड की 1658 से ज्यादा ई-सिगरेट्स अलग-अलग फ्लेवर में मौजूद थीं। दुकान संचालक चंदन और उसका साथी दिलीप को मौके से दबोच लिया गया।

सस्ते में खरीद, महंगे में बिक्री का नशे का जाल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और फरीदाबाद से ई-सिगरेट सस्ते दामों में मंगवाते थे और उन्हें राजधानी के छोटे दुकानदारों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। चंदन चौधरी जहां 10वीं पास है और पिछले 12 वर्षों से वहीं दुकान चला रहा था, वहीं दिलीप 5वीं पास है और पहले भी जुए के केस में पकड़ा जा चुका है। दोनों की मिलीभगत से पूरे इलाके में अवैध ई-सिगरेट्स का नेटवर्क खड़ा हो गया था।

FIR दर्ज, सप्लायरों की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR नंबर 100/2025 दर्ज कर ली है और NDPS अधिनियम की धारा 4/7 के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह छापा किसी बड़े नेटवर्क के शुरुआती सुराग दे रहा है और अब जांच का फोकस उन लोगों पर है जो इन विदेशी प्रतिबंधित ई-सिगरेट्स को देश में ला रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि राजधानी में नशे के इस बढ़ते कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्राइम ब्रांच ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार के अवैध धंधों की जानकारी पुलिस को दें ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके। ई-सिगरेट जैसे उत्पाद, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं, खासकर किशोरों और युवाओं को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और इस पूरे नेटवर्क को जल्द उजागर किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।