ई-ऑफिस की ओर कदम बढ़ा रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, डिजिटल साइन के लिए विशेष शिविर
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30 मई 2025): उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल गवर्नेंस पहल के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। प्राधिकरण के सभी स्थाई अधिकारी और कर्मचारी अब जल्द ही ऑनलाइन फाइलों पर काम कर सकेंगे। इसके तहत फाइलों की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी, जिससे न केवल कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी बल्कि निर्णय लेने की गति भी बढ़ेगी।
प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी महकमों को ई-ऑफिस में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है और इस परियोजना का खर्च राज्य सरकार स्वयं वहन कर रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी ई-ऑफिस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों की ईमेल आईडी बना दी गई हैं और अब उनके डिजिटल साइन भी तैयार किए जा रहे हैं।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ई-ऑफिस प्रक्रिया को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्य के लिए सिस्टम विभाग के प्रबंधक डॉ. के.एम. चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपनी टीम के साथ पूरी प्रक्रिया को अमल में ला रहे हैं।
फिलहाल प्राधिकरण में लगभग 160 कर्मचारी ई-ऑफिस पर कार्य कर रहे हैं। जिन कर्मचारियों की ईमेल आईडी और डिजिटल साइन अब तक नहीं बन सके हैं, उनके लिए 2 और 3 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आधार कार्ड, पैन कार्ड और प्राधिकरण का पहचान पत्र लाकर संबंधित कर्मचारी अपना डिजिटल साइन बनवा सकेंगे।
ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद अधिकारी प्रदेश में कहीं से भी फाइलों को अप्रूव कर सकेंगे और सभी फाइलें ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगी। साथ ही, हर फाइल पर अप्रूवल की तिथि और समय दर्ज रहेगा, जिससे कार्यों में देरी की गुंजाइश कम होगी। यह बदलाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।