भारत की GDP ग्रोथ चौथी तिमाही में 7.4% पर पहुंची, निवेश और घरेलू मांग ने दिखाई मजबूती

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30 मई 2025): भारत की अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर वैश्विक अस्थिरताओं के बीच मजबूती का संकेत दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की वास्तविक GDP ग्रोथ 7.4% रही, जो पूर्वानुमानित 6.85% से बेहतर है। वहीं, पूरे वर्ष के लिए वास्तविक GDP ग्रोथ 6.5% रही है, जो पिछले चार वर्षों का सबसे निचला स्तर है, फिर भी निरंतर सुधार की स्थिति को दर्शाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने जहां पूरे वर्ष के लिए 6.6% वृद्धि का अनुमान लगाया था, वहीं चौथी तिमाही में 7.2% की उम्मीद जताई थी, जिसे हकीकत में अर्थव्यवस्था ने पार कर दिखाया।

इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई कारकों की भूमिका रही। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10.8% की जबरदस्त ग्रोथ, लोक प्रशासन व रक्षा सेवा क्षेत्र में 8.9% और वित्तीय व रियल एस्टेट सेवाओं में 7.2% की बढ़त ने प्रमुख भूमिका निभाई। साथ ही, प्राइवेट कंजम्प्शन में सालाना 7.2% और निवेश यानी सकल स्थायी पूंजी निर्माण में चौथी तिमाही में 9.4% की वृद्धि ने घरेलू मांग और निवेश गतिविधियों की मजबूती को उजागर किया। वहीं, नॉमिनल GDP में भी 10.8% की ग्रोथ दर्ज की गई और यह ₹88.18 लाख करोड़ तक पहुंच गई।

GVA यानी ग्रॉस वैल्यू एडेड के मोर्चे पर भी सकारात्मक संकेत मिले। चौथी तिमाही में रीयल GVA 6.4% बढ़कर ₹171.87 लाख करोड़ रहा, जबकि नॉमिनल GVA 9.5% की बढ़ोतरी के साथ ₹300.22 लाख करोड़ पर पहुंचा। इस बार के आंकड़ों को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, कर संग्रह, कृषि उत्पादन, कंपनियों के प्रदर्शन आदि जैसे कई संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, डेटा कवरेज में सुधार और संशोधन से आगे कुछ बदलाव संभव हैं।

गौरतलब है कि इन आंकड़ों का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब भारत को जल्द ही चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। IMF के अनुसार, भारत 2025-26 तक जापान को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद वैश्विक रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। अगला जीडीपी अपडेट 29 अगस्त को जारी होगा, जो अप्रैल-जून तिमाही का प्रदर्शन बताएगा और सरकार की विकास नीति की दिशा पर और रोशनी डालेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।