दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एडवाइजरी जारी, इन इलाकों में 2 दिनों तक जलापूर्ति रहेगी बाधित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 मई 2025): दिल्ली वासियों को आगामी दो दिनों तक गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि शहर के कई इलाकों में 31 मई और 1 जून को पानी की आपूर्ति या तो पूरी तरह से बंद रहेगी या बहुत कम मात्रा में उपलब्ध होगी। यह समस्या तकनीकी कार्यों और जल पाइपलाइन से जुड़ी संरचनात्मक मरम्मत के कारण उत्पन्न हो रही है। जल बोर्ड ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जल भंडारण की पूर्व तैयारी करें और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें।

DJB के मुताबिक, डियर पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर, आईआईटी गेट नंबर 2 और पीडब्ल्यूडी स्टोर, औरंगजेब मार्ग पर 1000 मिमी व्यास की नई महरौली वॉटर मेन को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह इंटरकनेक्शन कार्य महरौली क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए आवश्यक है, लेकिन इसके चलते डियर पार्क से निकलने वाली मुख्य पाइपलाइन प्रभावित रहेगी। इसका सीधा असर दक्षिणी दिल्ली के कई क्षेत्रों पर पड़ेगा, जिनमें महरौली टाउनशिप, सर्वप्रिय विहार, कालू सराय, बेगमपुर, सर्वोदय एन्क्लेव, विजय मंडल डीडीए फ्लैट्स, आजाद अपार्टमेंट, अधचीनी, कटवारिया सराय गांव और कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, ड्रेन नंबर 12 पर स्थित हंसराज भवन, आईटीओ के पास 900 मिमी व्यास की किलोकारी मेन पाइपलाइन को ऊंचा करने के लिए एक अन्य तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते भी 24 घंटे के शटडाउन की स्वीकृति दी गई है, जो 31 मई की शाम 5 बजे से लागू होगा। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मजनू का टीला, राजघाट, विधानसभा मार्ग, एनडीएमसी क्षेत्र, हंसराज भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, निज़ामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी और साउथ एक्सटेंशन के हिस्से शामिल हैं। इन इलाकों में भी जल आपूर्ति या तो पूरी तरह ठप रहेगी या अत्यंत सीमित मात्रा में उपलब्ध होगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक जल उपयोग से बचें और अपने घरेलू जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी पहले से स्टोर करके रखें। साथ ही, पानी की आपूर्ति से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। लोग केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के नंबरों 1916, 23527679, 23634469, या 9650291021 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस समय शहर के कई हिस्सों में गर्मी के प्रकोप के बीच पानी की कटौती और अधिक चिंता का कारण बन सकती है। ऐसे में DJB द्वारा दी गई चेतावनी को गंभीरता से लेना ज़रूरी है। यह अस्थायी असुविधा भविष्य में जल संरचना की बेहतर स्थिति की दिशा में एक जरूरी कदम मानी जा रही है, लेकिन आम जनजीवन पर इसका असर व्यापक रूप से देखा जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।