IPL 2025 अहमदाबाद में क्यों?, वेन्यू बदलने पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान!

टेन न्यूज नेटवर्क

कोलकाता (30 मई 2025): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले की तारीख और स्थान में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले फाइनल 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन खराब मौसम की आशंका और अन्य कारणों के चलते बीसीसीआई ने इसे स्थगित कर दिया और नई तारीख तथा नया वेन्यू घोषित किया।

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में जीत हासिल कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। अब फाइनल में उसका सामना किससे होगा, इसका फैसला क्वालीफायर-2 से होगा, जो 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए एलिमिनेटर की विजेता टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।

वहीं, आईपीएल फाइनल के वेन्यू को कोलकाता से हटाकर अहमदाबाद स्थानांतरित किए जाने पर राजनीतिक घमासान भी छिड़ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा, “मैं अपने नाम पर स्टेडियम नहीं बनवाती। प्रचार की भूखी नहीं हूं। आपने अपने नाम पर स्टेडियम बनवाया और सारे बड़े मैच वहीं करवा रहे हैं। कर्नाटक, केरल या बंगाल में मैच क्यों नहीं हो रहे? सब गुजरात में क्यों?” उन्होंने आगे चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “अगर मैंने मुंह खोला तो आपकी सारी प्रतिष्ठा खत्म हो जाएगी, जो आपने बाहर कमाई है।” उनके इस बयान से आईपीएल के वेन्यू चयन पर राजनीतिक बहस और भी तेज हो गई है।

बीसीसीआई के अनुसार, कोलकाता में मौसम खराब रहने और लगातार बारिश की संभावना के चलते अंतिम समय में शेड्यूल में बदलाव किया गया। इससे पहले हैदराबाद में होने वाले एलिमिनेटर और क्वालीफायर-1 को भी मौसम के मद्देनजर मोहाली में शिफ्ट किया गया था। अब क्वालीफायर-2 और फाइनल दोनों मुकाबले अहमदाबाद में कराए जाएंगे। बीसीसीआई ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न केवल दुनिया की सबसे बड़ी दर्शक क्षमता (1,32,000 सीटें) है, बल्कि यहां आधुनिक सुविधाएं और बेहतर मौसम की संभावना भी है। इन सभी कारणों से अहमदाबाद को फाइनल के लिए उपयुक्त माना गया।

आईपीएल 2025 का यह फाइनल मुकाबला ना सिर्फ क्रिकेट के लिहाज से अहम होगा, बल्कि इसमें अब राजनीति की गर्मी भी साफ तौर पर झलकने लगी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।