शारदा विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, दस छात्रों को मिला 9 लाख रुपये का पैकेज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 मई 2025): शारदा विश्वविद्यालय, नॉलेज पार्क-III स्थित परिसर में शुक्रवार को एक विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम का संचालन थ्री मिडोस सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के थर्ड ईयर के 10 होनहार छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों को 9 लाख रुपये प्रति वर्ष का आकर्षक पैकेज ऑफर किया गया, साथ ही उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए।

कंपनी इस प्लेसमेंट अभियान के तहत विश्वविद्यालय में 2026-2027 बैच के लिए भर्ती करने आई थी। इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय के 42 छात्र इस कंपनी में चयनित हो चुके हैं, जो कंपनी के और विश्वविद्यालय के बीच बेहतर संबंधों को दर्शाता है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सुदीप वार्ष्णेय ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के उज्ज्वल करियर की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि यह तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य भी करती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं को समझने और अपनी प्रतिभा को सही दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है।

शारदा विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. परमानंद ने भी इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विभाग की कड़ी मेहनत और छात्रों की लगन का प्रतिफल है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय समय-समय पर पूल प्लेसमेंट और औद्योगिक इंटरैक्शन कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे छात्रों को उच्च स्तरीय रोजगार के अवसर मिल सकें।

इस कैंपस ड्राइव के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों में डॉ. आरसी सिंह, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. पीके मिश्रा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. रजनीश, डॉ. निशांत गुप्ता और डॉ. आनंद पांडेय सहित कई अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफल आयोजन ने शारदा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट क्षमताओं और छात्रों की गुणवत्ता को एक बार फिर सिद्ध किया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।