रबूपुरा में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 मई 2025): रबूपुरा-झाझर रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गाजियाबाद के डासना निवासी नरेश की पत्नी विमलेश की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नरेश और उनकी पत्नी विमलेश अपने ससुराल स्थित तीरथली गांव से वापस गाजियाबाद लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव महमदपुर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत दोनों को पास के झाझर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 34 वर्षीय विमलेश ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नरेश ने इस हादसे के बारे में पुलिस को जानकारी दी और कैंटर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। दुर्घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।