नई दिल्ली (29 मई 2025): दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति के लिए राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है। कोर्ट ने केजरीवाल की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 जून 2025 तय की है।
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि उनका पासपोर्ट वर्ष 2018 में ही समाप्त हो चुका है, जिसे अब नवीनीकृत कराना आवश्यक है। कोर्ट ने इस दलील को सुनते हुए संबंधित जांच एजेंसियों से जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि ईडी ने 21 मार्च 2024 को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून 2024 तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद उन्होंने 2 जून को सरेंडर कर दिया। इसी दौरान 26 जून 2024 को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर 2024 को उन्हें सीबीआई के मामले में नियमित जमानत प्रदान की थी, जबकि इससे पहले 12 जुलाई 2024 को ईडी के मामले में उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।