नई दिल्ली (29 मई, 2025): दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार के कामकाज को “फेल्योर का रिपोर्ट कार्ड” बताते हुए ज़बरदस्त हमला बोला। AAP नेता आतिशी ने कहा कि राजधानी की जनता ने उम्मीदों से वोट दिया था, लेकिन बदले में उन्हें मिला है बिजली कटौती, पानी की किल्लत, महंगी शिक्षा और बंद होती जनहित योजनाएं।
उन्होंने आरोप लगाया कि 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने जो मजबूत व्यवस्था खड़ी की थी, बीजेपी ने उसे 100 दिन में तहस-नहस कर दिया है। दिल्ली, जहां कभी 24 घंटे बिजली की गारंटी थी, अब हर मोहल्ले में इनवर्टर की खपत बढ़ गई है। बिजली के बिल 60% तक बढ़ा दिए गए हैं, और पानी के लिए लोग टैंकरों पर निर्भर हैं जहां सप्लाई है, वहां से सीवर मिला पानी आ रहा है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बीजेपी ने मनमानी की है। प्राइवेट स्कूलों ने फीस में 30 से 40% तक इज़ाफा कर दिया है, और सरकारी स्कूलों के संसाधन घटाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मशहूर मोहल्ला क्लिनिक बंद किए जा रहे हैं, फरिश्ते योजना को रोका गया, और जिन फाइलों पर उपराज्यपाल को कार्रवाई करनी थी, उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
पार्टी नेताओं ने यह भी कहा कि 25 हजार विधवाओं की पेंशन काट दी गई, महिलाओं को वादा किए गए ₹2500 नहीं मिले, और मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा भी जुमला साबित हुआ। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह “चार इंजन की नहीं, चार झूठ की सरकार” है। संजीव झा बोले, “सरकार मस्त है, जनता पस्त है।” कुलदीप कुमार ने चेताया कि 100 दिन का ये चेहरा ही बता देता है कि अगले 5 साल में क्या होने वाला है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।