PM Modi के विकसित भारत के सपना को साकार करने में निजी हायर एजुकेशन की बड़ी भूमिका: Satnam Singh Sandhu, MP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 दिसंबर, 2024): “भारत में उच्च शिक्षा के बदलाव में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका” विषय पर राउंड टेबल चर्चा और सम्मान समारोह का आयोजन Education Promotion Society for India (EPSI) ने द पार्क होटल में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में भारत के जाने माने एडुप्रेन्योर, शिक्षा से जुड़े सांसद , वरिष्ठ शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं , नियामक संस्थाओं और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नवनिर्वाचित सांसद सतनाम सिंह संधू, अशोक कुमार मित्तल एवं श्रीभारत मथुकुमिल्ली को AICTE Chairman T G Sitharaman ने सम्मानित भी किया।

अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, “मैं किसान का बेटा हूं और बाई चांस कुलपति और फिर हैरानी से सांसद बन गया। आज हम अपने संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। EPSI हमारा परिवार है और इससे हमने बहुत कुछ सीखा है। यह खुशी की बात है कि AICTE के अध्यक्ष सीताराम जी हमारे बीच मौजूद हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं और माइक्रो लेवल पर निगरानी रखते हुए आमूलचूल परिवर्तन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री शिक्षा को एक नई दिशा दे रहे हैं। EPSI एक लीडर के तौर पर काम कर रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं भी 15-16 साल से EPSI से जुड़ा हूं और यहां की लीडरशिप की सराहना करता हूं। यह संस्था नई शिक्षा नीति (NEP 2020) को नया आयाम देने में जुटी है।”

सांसद सतनाम सिंह संधू ने आगे कहा कि मंच पर उपस्थित सभी लोगों में हम दो राज्यसभा सदस्य और एक लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा, “इन सभी को शिक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने जो विकसित भारत का विजन हमें दिया है, उसे पूरा करने के लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की संयुक्त भूमिका जरूरी है। देश के शिक्षा क्षेत्र के विकास में निजी क्षेत्र को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। हमें मिलकर शिक्षा को एक नया आयाम देना होगा, ताकि भारत शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बन सके।”

कार्यक्रम के बाद टेन न्यूज़ से बातचीत में सतनाम सिंह संधू ने कहा, “क्वालिटी एजुकेशन देने के माध्यम से EPSI देश की प्रगति में भागीदार बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो सपना शिक्षा को बेहतर बनाना है, उस विजन को साकार करने के लिए EPSI कार्यरत है। हम EPSI के प्राइमरी मेंबर हैं और यह मेरे लिए परिवार की तरह है। हमारा फर्ज बनता है कि हम EPSI को और मजबूत करें, यह हम सभी मिलकर करेंगे।”

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी निजी क्षेत्र की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में प्रगति एवं सुधार के लिए प्राइवेट और सरकारी संस्थानों के बीच साझेदारी आवश्यक है।।

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।