दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, डीन को बनाया बंधक

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 दिसंबर 2024): दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस में परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाने और सेमेस्टर बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन जारी है। लगभग 300 छात्र परिसर में जमा हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर डीन को बंधक बना लिया है।

छात्र प्रमोद ने टेन न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत में बताया कि छात्रों का यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथियां अचानक घोषित कर दी गईं, जिससे छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनकी शिक्षा और भविष्य से जुड़े इस मुद्दे पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

प्रमोद ने आगे बताया कि डीन ने अंदर से पुलिस को फोन किया है, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। हालांकि, छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर डटे हुए हैं और किसी भी दबाव में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन और पुलिस के बीच स्थिति को सामान्य करने के लिए बातचीत चल रही है।।

टिप्पणियाँ बंद हैं।