नीति आयोग बना विकास का इंजन, पंचवर्षीय योजनाओं को कहा अलविदा: बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल |Ten Talks

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26 मई 2025): “विकसित भारत की कल्पना केवल सपना नहीं, ठोस रणनीति है”, ऐसा कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल कृष्ण अग्रवाल का।

टेन न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचवर्षीय योजना की पुरानी, थकी और बोझिल प्रणाली को विराम देते हुए नीति आयोग की स्थापना की, जो आज ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ की दिशा में एक थिंक टैंक की भूमिका निभा रहा है।

“प्लानिंग कमीशन एक निष्क्रिय संस्था बन चुकी थी, जो सिर्फ राज्यों को बजट का बंटवारा करती थी,” अग्रवाल ने कहा। “मोदी सरकार ने उसे खत्म कर नीति आयोग को विचार, नवाचार और विकास की नीतियों का केंद्र बनाया है।”

उन्होंने बताया कि नीति आयोग का फोकस अब केवल धन आवंटन नहीं, बल्कि देश की आवश्यकताओं पर शोध, डेटा आधारित सुझाव और क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजनाएं बनाना है।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, “आज नीति आयोग प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर काम कर रहा है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।