नई दिल्ली (28 मई 2025): राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। मई के अंतिम सप्ताह में जहां आमतौर पर लू और तपती धूप से लोग बेहाल रहते हैं, वहीं इस बार हालात थोड़े अलग हैं। आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि मई का औसत तापमान सामान्य से करीब ढाई डिग्री कम रहा है, जिससे लोगों को इस बार तपिश का अहसास बहुत कम हुआ है।
मंगलवार को दिल्ली में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली, फिर भी तापमान अपेक्षाकृत नरम रहा। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमशः 3 और 1 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर भी 87% से घटकर 46% तक रहा, जिससे वातावरण में उमस तो रही लेकिन लू जैसी स्थितियां नहीं बनीं। सबसे अधिक तापमान आया नगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 29 और 30 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज़ हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं। इन दोनों दिनों में तापमान और गिरकर अधिकतम 35 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
तेज हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे शहर में पेड़ गिरने या ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि मौसम के इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें, विशेष रूप से खुले स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका से सतर्क रहें। किसानों के लिए यह बारिश खेतों में नमी बढ़ाने और फसल चक्र के लिए लाभकारी हो सकती है।दिल्ली-एनसीआर में मौसम की इस नरमी का असर वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 110 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में AQI क्रमशः 108, 108, 115, 126 और 116 रहा। यह आंकड़े इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि हवा की गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
हालांकि कुछ इलाकों में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। जैसे सोनिया विहार (208), जहांगीरपुरी (213) और मुंडका (213) में AQI स्तर ‘खराब’ श्रेणी में है। वहीं आठ इलाके जैसे लोधी रोड (86), आईजीआई एयरपोर्ट (87), मंदिर मार्ग (94), पूसा (99) और श्री अरविंदो मार्ग (94) में AQI ‘अच्छी’ से ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बना हुआ है, जो सुखद संकेत हैं।दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में AQI स्तर 100 से 200 के बीच बना हुआ है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। इनमें अलीपुर (123), आनंद विहार (123), अशोक विहार (129), बवाना (143), द्वारका सेक्टर 8 (137), रोहिणी (153), शादीपुर (182) और वजीरपुर (176) जैसे इलाके शामिल हैं। ये स्तर अस्थमा व श्वास रोगियों के लिए थोड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
दिल्ली में मौसम के इस अनुकूल बदलाव से जहां जनजीवन में राहत महसूस हो रही है, वहीं पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह मौसमी ट्रेंड जारी रहा तो जून की शुरुआत अपेक्षाकृत शीतल और प्रदूषण रहित हो सकती है। यह स्थिति प्रशासन और पर्यावरण एजेंसियों के लिए भी राहत भरी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यह बारिश प्री-मॉनसून की सक्रियता का संकेत हो सकती है। यदि आने वाले दिनों में बादल इसी तरह मेहरबान रहे तो दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रकोप इस बार अपेक्षाकृत कम रह सकता है। लोग फिलहाल सावधानी बरतें और मौसम से जुड़े अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
मई महीने के आखिरी चरण में दिल्ली-NCR के लोगों को मौसम ने राहत दी है। गरज-बारिश और हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आई है और प्रदूषण स्तर भी काबू में आ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनियों और अलर्ट्स को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। आने वाले दिन और बेहतर हो सकते हैं, बशर्ते बारिश का यह सिलसिला जारी रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।