दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 मई 2025): दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) और विदेशी सेल (Foreigners Cell) ने दो अलग-अलग अभियानों में अवैध रूप से भारत में रह रहे कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध प्रवास पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत की गई।

पहली कार्रवाई साउथ-वेस्ट जिले की AATS टीम द्वारा दिल्ली कैंट क्षेत्र में की गई, जहां एक गुप्त सूचना के आधार पर पिछले 12 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद असद अली (44), उनकी पत्नी नसिमा बेगम (40), पुत्र मोहम्मद नईम खान (18) और पुत्री आशा मोनी (13) के रूप में हुई है। ये सभी मूल रूप से बांग्लादेश के कुरिग्राम जिले के फुलबाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान ये लोग कोई वैध भारतीय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और उन्होंने कबूल किया कि वे 12 साल पहले नदी के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किए थे। इनके पास से बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्रों की फोटोकॉपी भी बरामद हुई। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन्हें फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) को सौंप दिया गया, जहां से इन्हें डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया।

दूसरी बड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की विदेशी सेल, उत्तर-पश्चिम जिले द्वारा की गई। भारत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वज़ीरपुर जे.जे. कॉलोनी में की गई छापेमारी के दौरान नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो कूचबिहार सीमा के जरिए भारत में अवैध रूप से घुसे थे। उनके पास से एक स्मार्टफोन बरामद हुआ, जिसमें प्रतिबंधित IMO एप्लिकेशन पाई गई। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हैं मोहम्मद सईदुल इस्लाम (45), नजमा बेगम (42), नजमुल अली (23), अज़ीना बेगम (20), एप्पल अली (19), लादेन अली (17), इदुल अली (8), शाइदा अख्तर (6) और आर्यन अली। सभी को FRRO, आर.के. पुरम को सौंप दिया गया है, जहां से उनके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया जारी है।

इस अभियान के संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को कहा, “यह कार्रवाई अवैध प्रवास के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। हम कानून के शासन को सुनिश्चित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस इस तरह की निगरानी और कार्रवाई लगातार करती रहेगी।

यह संयुक्त अभियान न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि क्षेत्र में जनसांख्यिकीय संतुलन बनाए रखने के प्रयासों को भी दर्शाता है। पुलिस द्वारा आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।