कोविड का नया वेरिएंट, हल्के लक्षण, चिंता की बात नहीं : ICMR | दिल्ली में 104 सक्रिय मामले
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27 मई 2025): देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसे लेकर किसी भी तरह की घबराहट या चिंता को निराधार बताया है। परिषद का कहना है कि नए वेरिएंट्स का संक्रमण सामान्य और हल्के लक्षणों वाला है, और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि लोगों को सतर्क रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन ज़रूर करना चाहिए।
ICMR के महासंचालक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि फिलहाल भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1009 के पार पहुंच चुकी है। इनमें से केरल में सबसे अधिक 430 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और तमिलनाडु में 61 केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में कुछ मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है, लेकिन इनमें गंभीरता की पुष्टि नहीं हुई।
विशेषज्ञों ने बताया कि जिन नए वेरिएंट्स की पहचान हुई है, उनमें JN.1, KP.2, KP.3 और BA.2.86.1.1 शामिल हैं। भारत में जिन नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है, उनमें अधिकांश इन्हीं वेरिएंट्स के रूप में सामने आए हैं। लेकिन ICMR का कहना है कि ये वेरिएंट्स ज्यादा खतरनाक नहीं हैं और ना ही ये लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहे हैं।
डॉ. बहल के अनुसार, पहले जहां नए वेरिएंट्स के साथ संक्रमण के कुछ ही दिनों में मरीजों की हालत बिगड़ जाती थी, वहीं इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा। इसका मतलब है कि या तो हमारी इम्युनिटी बेहतर हो चुकी है या फिर ये वेरिएंट उतने प्रभावशाली नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक की रिपोर्ट्स के आधार पर बूस्टर डोज़ की तत्काल कोई जरूरत नहीं दिख रही, लेकिन अगर आगे चलकर वायरस म्यूटेट होकर खतरनाक रूप लेता है तो बूस्टर डोज़ को फिर से शुरू किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नियमित रूप से समीक्षा बैठकें हो रही हैं। ICMR द्वारा बनाए गए हेल्थ डेटा बेस से भी साफ है कि नए वेरिएंट गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहे हैं। इसके बावजूद विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और मास्क, सैनिटाइज़र, और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है।फिलहाल कोविड के नए वेरिएंट्स को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन बेफिक्री भी नुकसानदेह हो सकती है। सतर्कता, सावधानी और वैज्ञानिक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हम इस चुनौती को भी पार कर सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।