गौतमबुद्ध नगर बना यूपी की अर्थव्यवस्था का इंजन, जीएसडीपी में सर्वाधिक 10.3% योगदान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 मई 2025): उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा संकेत देते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के जिला घरेलू उत्पाद (डीडीपी) अनुमान जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 2.64 लाख करोड़ रुपये के सकल घरेलू उत्पाद के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। यह जिले की अभूतपूर्व औद्योगिक प्रगति, नवाचार, बुनियादी ढांचे और निवेश के चलते संभव हुआ है।

जीएसडीपी में गौतमबुद्धनगर का 10.3% योगदान

राज्य की कुल सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में सबसे बड़ा योगदान गौतमबुद्धनगर से है, जिसकी हिस्सेदारी 10.3 प्रतिशत आंकी गई है। इसके बाद लखनऊ 5.53 प्रतिशत, गाजियाबाद 4.57 प्रतिशत, आगरा 3.03 प्रतिशत, और कानपुर नगर 3 प्रतिशत के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं।

शीर्ष 10 जिले जिन्होंने दिया 38% से अधिक योगदान

प्रदेश के कुल जीएसडीपी में कुल 10 प्रमुख जिलों ने लगभग 38 प्रतिशत का योगदान दिया है। यह जिले हैं:

1. गौतमबुद्धनगर – 10.3%

2. लखनऊ – 5.53%

3. गाजियाबाद – 4.57%

4. आगरा – 3.03%

5. कानपुर नगर – 3.00%

6. प्रयागराज – 2.90%

7. मेरठ – 2.43%

8. गोरखपुर – 2.23%

9. गाजीपुर – 2.02%

10. वाराणसी – 1.99%

Noida Greater Noida Highway

बुंदेलखंड और मध्य यूपी में रिकॉर्ड विकास दर

जहां एक ओर शहरी औद्योगिक जनपदों ने जीएसडीपी में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं विकास दर की दृष्टि से बुंदेलखंड और मध्य यूपी के जिलों ने जबरदस्त छलांग लगाई है। महोबा (23.49%), चित्रकूट (23.40%), अमेठी (21.22%), बांदा (21.20%) और मैनपुरी (20.47%) जैसे जिले स्थिर कीमतों पर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज कर चुके हैं।

प्रदेश की आर्थिक प्रगति का नया मानचित्र

प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य अब कुछ गिने-चुने नगरों तक सीमित नहीं रह गया है। सरकार की संतुलित नीति, निवेश प्रोत्साहन, और नवाचार ने समूचे राज्य में विकास को समरूप रूप से वितरित किया है।

प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी

वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर ₹94,068 हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.1% अधिक है। यह वृद्धि दर पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है। दो लाख रुपये से अधिक प्रति व्यक्ति आय दर्ज करने वाले शीर्ष जनपदों में गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, वाराणसी, नोएडा, प्रयागराज और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

13.5% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ राज्य तेज गति से आगे

प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2023-24 के दौरान 13.5% की वृद्धि दर दर्ज की गई है। यह दर उत्तर प्रदेश को देश की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में एक प्रमुख स्थान दिलाने में सहायक है।

‘विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ की दिशा में अग्रसर

उत्तर प्रदेश अपनी भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विविधता के साथ सभी जनपदों में संतुलित और समावेशी विकास के मॉडल को स्थापित कर रहा है। यह न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता राज्य है, बल्कि ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत पायदान पर खड़ा है।

क्या बोले शिक्षाविद् डॉ हरिवंश चतुर्वेदी

IILM नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल, प्रख्यात शिक्षाविद्, लेखक एवं प्रखर वक्ता डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने गौतम बुद्ध नगर की आर्थिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपदवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा, “Great honour to district GB Nagar for being ranked No.1 in UP with GDP of Rs 2.64 lakh crore. Kudos to hardworking citizens, farmers, workers, govt. officials.” डॉ. चतुर्वेदी ने इस उपलब्धि को जनपद के नागरिकों की मेहनत, किसानों, श्रमिकों और सरकारी अधिकारियों के समर्पण का परिणाम बताया और इसे जिले की प्रगति और विकास का प्रतीक करार दिया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।