31 मई को रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के कार्यों का ब्यौरा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26 मई 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार अपने पहले 100 दिनों में जनता की सेवा में निरंतर कार्य कर रही है। 30 तारीख को 100 दिन पूरे होने के बाद 31 तारीख को सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह रिपोर्ट जनता को बताएगी कि किस विभाग ने क्या काम किया है और किस योजना पर कितनी प्रगति हुई। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश झेली, लेकिन जलभराव की स्थिति नियंत्रण में रही। एक घंटे के भीतर पानी निकल गया, जो पहले दिनों लगता था। इसका श्रेय ऐतिहासिक स्तर की डिसिल्टिंग को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि आने वाले दिनों में नालों और सीवरों की सफाई पूरी तरह हो जाएगी।
रेखा गुप्ता ने राजधानी में कोरोना मामलों पर सरकार की तैयारी की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्थिति का पूरा संज्ञान लिया है और सभी अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। कोरोना के किसी भी मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पतालों को पहले ही ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। यदि कोई मरीज कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए LNJP अस्पताल भेजा जाएगा। सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। नागरिकों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत झूठी सूचनाएं व्हाट्सएप पर फैला रहे हैं। सरकार झुग्गियों को हटाने के बजाय उनमें सीवर, पानी, सड़क और रोशनी जैसी सुविधाएं पहुंचा रही है। खुद मुख्यमंत्री ने आज एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया, जहां सीवर लाइन बिछाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने झुग्गियों के लिए करोड़ों रुपए का बजट रखा है। जब तक झुग्गीवासियों को पक्का मकान नहीं मिलेगा, वे अपनी झुग्गियों में सुरक्षित और सुविधा से रहेंगे। सरकार पूरी संवेदनशीलता से उनके साथ खड़ी है।
रेखा गुप्ता ने जलभराव को लेकर सरकारी जवाबदेही की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो महीने पहले ही जलभराव बिंदुओं की पहचान कर वहां के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किए थे। इस बार जब मिंटो रोड पर जलभराव हुआ, तो संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर बिंदु पर यह स्पष्ट है कि किसकी जिम्मेदारी है। इससे काम में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित हुई है। दिल्ली में जलभराव का समाधान अब केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रहेगा। इसे जमीन पर अमल में लाया जा रहा है। नागरिकों को इसका वास्तविक लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि दिल्ली सरकार का प्रशासन अब जवाबदेह, पारदर्शी और जनहितकारी बन चुका है। 100 दिनों में की गई घोषणाएं केवल भाषण नहीं रहीं, बल्कि ज़मीनी सच्चाई में बदल गईं। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी सरकार जनसेवा को प्राथमिकता देगी। सभी वर्गों, खासकर वंचित तबकों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य यह है कि हर नागरिक को सुविधाएं उसके द्वार पर मिलें। रेखा गुप्ता ने कहा, “हम जनता के बीच रहकर, जनता के साथ काम कर रहे हैं। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यही हमारी सरकार की पहचान है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।