2047 तक विकसित भारत: नए युग की ओर भारत की सशक्त यात्रा | टेन न्यूज नेटवर्क की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 मई 2025): “विकसित भारत 2047” एक ऐसी दूरदर्शी और युगांतकारी पहल है, जो भारत को आने वाले दो दशकों में एक विकसित, समावेशी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मजबूती से अग्रसर है। यह केवल एक सरकारी मिशन नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक आकांक्षा, संकल्प और भागीदारी का प्रतीक बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल की औपचारिक शुरुआत 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी जिले से की थी, जिसके बाद 15 अगस्त 2024 को लाल किले की प्राचीर से भी पीएम विकसित भारत के संकल्पों को दोहरा चुके हैं और इसका उद्देश्य है कि जब भारत 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब वह विश्व मंच पर एक अग्रणी और विकसित राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हो।

“विकसित भारत 2047” मिशन की परिकल्पना केवल आर्थिक समृद्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सांस्कृतिक पुनर्जागरण, सामाजिक सशक्तिकरण, तकनीकी आत्मनिर्भरता और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण आयामों को भी समाहित किया गया है। इस मिशन की आधारशिला चार प्रमुख स्तंभों गरीब, महिला, युवा और किसान पर आधारित है, जो आत्मनिर्भर और समावेशी विकास मॉडल को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसका उद्देश्य सभी नागरिकों को गरिमामयी जीवन, सामाजिक समरसता और तकनीकी सशक्तिकरण के साथ सतत विकास का अवसर प्रदान करना है।

आर्थिक दृष्टिकोण से भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने, घरेलू खपत व निवेश को प्रोत्साहन देने और MSMEs व स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सामाजिक मोर्चे पर शून्य गरीबी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और ग्रामीण-जनजातीय उत्थान को लक्ष्य बनाया गया है। तकनीकी और अवसंरचना क्षेत्र में डिजिटल इंडिया को मजबूती, नवाचार आधारित शिक्षा, ऊर्जा, जल और परिवहन व्यवस्था के आधुनिकीकरण जैसे कदम इस दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं।

मिशन के तहत कृषि क्षेत्र में पीएम किसान, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को बल दिया गया है। महिलाओं को 33% आरक्षण, जनधन खातों की सुविधा, मातृत्व लाभ योजना और मुद्रा योजना जैसी पहलों के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण प्रदान किया जा रहा है। युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, रोजगार मेलों, अटल टिंकरिंग लैब्स और खेल विश्वविद्यालय जैसी योजनाएं सक्रिय हैं, जबकि शिक्षा क्षेत्र में पीएम श्री स्कूल, निपुण भारत, और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण जैसे नवाचार हो रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देते हुए आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही देश के बुनियादी ढांचे को गति देने के लिए वंदे भारत ट्रेनें, नए एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक हब्स, पीएम आवास योजना और पीएम गतिशक्ति योजना जैसे व्यापक उपाय किए जा रहे हैं। आर्थिक सुधारों में जीएसटी, आधार-DBT-UPI ट्रायो, अनुपालन प्रावधानों की समाप्ति, स्टार्टअप इंडिया और नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम ने एक नई गति दी है।

पर्यावरण और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा उत्पादक बन चुका है, जहां सौर ऊर्जा, गोवर्धन योजना और पीएम कुसुम योजना जैसे प्रयास चल रहे हैं। विज्ञान और रक्षा क्षेत्र में चंद्रयान-3, गगनयान मिशन, अग्निपथ योजना, और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों से देश नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। साथ ही अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई राहें खुली हैं।

अभी हाल में ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में भी पीएम ने विकसित भारत के अपने संकल्पों को दोहराया और इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु केंद्र एवं राज्य को एकसाथ मिलकर कार्य करने पर जोड़ दिया। आपको बता दें कि, नीति आयोग की बैठक का विषय “Viksit Rajya for Viksit Bharat @2047” रखा गया था।

अंततः, “विकसित भारत 2047” केवल एक योजनाबद्ध कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव है। यह भारत की उस सामूहिक चेतना का परिणाम है, जो नए युग की ओर सशक्त यात्रा कर रही है, एक ऐसे भारत की ओर, जो अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।