दिल्ली में ‘महिला अदालत’: केजरीवाल का केंद्र पर वार, महिला सुरक्षा को लेकर नई पहल
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 दिसंबर, 2024): दिल्ली में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों और सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को ‘महिला अदालत’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली की सीएम आतिशी, और AAP सांसद संजय सिंह सहित कई नेता शामिल हुए। महिलाओं के एक बड़े समूह ने भी इस अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत निर्भया को श्रद्धांजलि देकर हुई।
केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते महिला अपराधों को लेकर केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “महिलायें कहती हैं कि पुलिस उनकी शिकायत पर कुछ नहीं करती। पुलिस कुछ नहीं करती क्योंकि उसके ऊपर अमित शाह बैठे हैं, जिन्हें आपकी कोई परवाह नहीं है। BJP वालों के लिए महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है। उनके लिए मुद्दा है सरकारें गिराना।”
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए 3 लाख से अधिक सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन पुलिस उनका सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। केजरीवाल ने कहा, “अमित शाह को अपने पुलिसवालों को ठीक करना पड़ेगा।”
झुग्गीवासियों को भी BJP से सतर्क रहने की सलाह
केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “BJP वाले झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं, लेकिन तीन महीने बाद वे आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे। अगर BJP वाले कपड़े देने आएं, तो ले लेना, लेकिन इन्हें वोट मत देना।”
दिल्ली की महिलाओं के लिए AAP ने ₹2,100 की सम्मान राशि देने की घोषणा की, उसका जिक्र भी किया। केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की माताएं और बहनें मेरे परिवार का हिस्सा हैं। उनकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।”
अखिलेश यादव ने भी केंद्र पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “दिल्ली से पूरे देश की सरकार चलती है, लेकिन यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आप सोचिए, जब दिल्ली में ऐसा हो रहा है, तो देश का क्या हाल होगा?”
उन्होंने AAP को अपना समर्थन देते हुए कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से आपके साथ खड़ी है।”
महिला सुरक्षा पर नई पहल
इस आयोजन में महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं अब रानी लक्ष्मीबाई की तरह अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया।
‘महिला अदालत’ के माध्यम से AAP ने न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर BJP सरकार पर सवाल उठाए, बल्कि अपनी आगामी योजनाओं का खाका भी पेश किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल’ को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।