ITS कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में बीबीए, बीसीए के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
दिनाँक 24 मई 2025 को आई. टी. एस. कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, ग्रेटर नॉएडा में बीबीए|बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह- रुखशत-1.0 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. संजय यादव (डीन स्टूडेंट वेलफेयर), सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना करते हुए हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप सिंह ने सभी बीबीए|बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित विदाई समारोह पर एक भावनात्मक अभिभाषण दिया। आपने बताया कि किस तरह पिछले तीन वर्षों में सभी विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनके अकादमिक एवं तकनीकी विकास के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक एवं मानवीय विकास पर भी संस्थान निरंतर कार्यरत रहा है। डॉ. सिंह ने सभी विद्यार्थिओं को सफलता के लिए एक मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में – “अपने बॉस से, बड़ों से, पेरेंट्स से विनम्रता से प्रश्न जरूर पूछें लेकिन उनके ऊपर कभी प्रश्न खड़ा ना करें”। और आगे उन्होंने कहा कि संस्थान को आप पर हमेशा गर्व रहेगा। आप आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, ग्रेटर नॉएडा की पहँचान पूरे विश्व में संचरित और स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा संस्थान उनके उज्जवल भविष्य की काँमना करता है और भविष्य में भी उनके साथ सदैव खड़ा रहेगा।
इस कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए यह विदाई समारोह में चार चाँद लगते हुए उन्होंने सीनियर्स की आई.टी.एस. कॉलेज तीन वर्ष की यात्रा को एक बहुत ही सुन्दर नाट्य में पिरोकर प्रस्तुति किया। इसी क्रम में बीबीए|बीसीए के द्वितीय वर्ष के कई विद्यार्थिओं ने नृत्य एवं गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसी कार्यक्रम में मिस्टर & मिस फेयरवेल की प्रतियोगिता को दो चरण में किया गया, जिसमें मोहम्मद अमन(बीबीए) को मिस्टर फेयरवेल और रिया (बीसीए) को मिस फेयरवेल का विजेता घोसित किया।
तत्पश्चात, डॉ. दिलीप सिंह (प्रिंसिपल) द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह उपहार के रूप में दिया गया। कार्यक्रम के अंत में, संस्थान के कल्चरल क्लब की संयोजक प्रोफ. भावना फुलवारी एवं प्रोफ. ज्योत्ससना दीक्षित के द्वारा सभी बीबीए|बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की काँमना करते हुए, कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।