देश में बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, 11 राज्यों में फैला संक्रमण! | COVID -19

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 मई 2025): कोरोना वायरस एक बार फिर से भारत में दस्तक दे चुका है। साल 2020-21 में दुनिया को हिला देने वाली इस महामारी की वापसी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है और इसके पीछे मुख्य रूप से नया वैरिएंट JN.1 जिम्मेदार माना जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 मई तक साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 164 नए संक्रमित केस हैं। अब तक 11 राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे साफ है कि वायरस धीरे-धीरे फिर से पैर पसार रहा है।

इन राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, जहां मई महीने में अब तक 95 केस सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है, जहां कोरोना के 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 145 पहुंच गई है। ओडिशा और गुजरात जैसे राज्यों में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में 24 घंटे के भीतर 5 नए केस मिले हैं, जबकि मई माह में पूरे गुजरात में अब तक 40 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दी है।

हरियाणा भी अब इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है। हाल ही में फरीदाबाद और गुरुग्राम से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। फरीदाबाद में सेहतपुर निवासी एक 28 वर्षीय युवक की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है। युवक को बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद जांच करवाई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सफदरजंग अस्पताल द्वारा IHIP पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के परिवार को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने के निर्देश दिए और परिजनों की भी जांच करवाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग पूरे हरियाणा में अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुग्राम में भी दो लोगों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लक्षणों को हल्के में न लेने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बुखार, खांसी, गले में खराश, थकावट या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आएं तो वे तुरंत जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें। जिला प्रशासन द्वारा कोविड निगरानी टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित प्रसार को रोका जा सके।

हालांकि अभी तक केंद्र सरकार या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की ओर से कोई नई कोविड एडवाइजरी जारी नहीं की गई है, लेकिन राज्य सरकारें जनता से सतर्कता बरतने की अपील कर रही हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने, हाथों को सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि नया वैरिएंट JN.1 हल्के लक्षणों वाला हो सकता है, लेकिन लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि देशवासी पिछली लहरों से सबक लेते हुए इस बार पहले से ज्यादा सतर्कता और सजगता दिखाएं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।