कासना में 65 बीघा सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जा, 50 करोड़ की संपत्ति मुक्त

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 मई 2025): कासना थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की करीब 65 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटाया। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। लंबे समय से अवैध रूप से इस भूमि पर कब्जा कर झुग्गी-झोपड़ियां और पक्के मकान बनाए गए थे।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सदर एसडीएम चारुल यादव ने किया। प्रशासनिक टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

प्रशासन के अनुसार, इस सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण किया जा रहा था। कब्जाधारियों को पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वे जमीन खाली करने को तैयार नहीं हुए। अंततः नियमानुसार जमीन की पैमाइश कराई गई और बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एसडीएम चारुल यादव ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार और पूर्व सूचना के आधार पर की गई है। प्रशासन का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो सके।

स्थानीय प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और अन्य अतिक्रमणकर्ताओं में भी डर का माहौल देखा जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।