रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद, नाॅर्थ द्वारा ITS डेंटल काॅलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
दिनांक 20 मई, 2025 को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद, नाॅर्थ के सहयोग से आई0 टी0 एस० डेंटल काॅलेज, हाॅस्प्टिल एंड रिसर्च सैंटर, ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संस्थान के छात्रों, शिक्षको एवं कर्मचारियों ने बढ चढकर हिस्सा लेते हुए 150 से अधिक ब्लड यूनिट का दान दिया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने रक्तदान शिविर के बारे में कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। हमे गर्व है कि हमारे काॅलेज ने रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद, नाॅर्थ के साथ मिलकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने आगे कहा हमारे छात्रों ने इस शिविर मे बढ़-चढकर भाग लिया और रक्तदान कर समाज समाज सेवा मे अपना योगदान दिया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और उसका पालन करते हैं।
आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज ने इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। काॅलेज की टीम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और रक्तदाताओं को डोनर कार्ड, काॅफ़ी मग, और प्रमाणपत्र दिए गये।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद, नाॅर्थ के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन ललित जायसवाल, प्रेजिडेंट रोटेरियन सचिन गुप्ता, सेक्रेटरी रोटेरियन सीए प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मोहित गुप्ता एवं ब्लड डोनेशन चेयरमैन रोटेरियन शिशिर अग्रवाल के सहयोग एवं निष्ठा से यह शिविर सफल हुआ। इन सभी महोदयो का आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक शिविर संस्थान में हर साल कराये जाएंगे।
संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस शिविर में भाग लेने के लिए अपनी रूचि दिखाई और रक्तदान कर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।