नई दिल्ली (20 मई 2025): राजधानी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में 20 मई से 27 मई 2025 तक आयोजित होने जा रही “शिव महापुराण कथा” को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह 8 बजे से आधी रात 12 बजे तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं।
किन मार्गों पर लागू रहेंगे प्रतिबंध
एडवाइजरी के अनुसार, आरिहंत मार्ग (मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक), आउटर रिंग रोड (बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक) और शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक) दोनों कैरेजवे पर ‘नो पार्किंग ज़ोन’ घोषित किए गए हैं। इन मार्गों पर खड़े वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जब आवश्यकता होगी, तब शाह आलम बांध रोड (बुराड़ी DDA ग्राउंड के सामने) और भाई परमानंद मार्ग (सिंगल कैरेजवे, बुराड़ी DDA ग्राउंड के सामने) को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।
डायवर्जन पॉइंट्स और वैकल्पिक मार्ग
डायवर्जन के लिए दो प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं, भाई परमानंद मार्ग पर योगराज कॉलोनी के पास और शाह आलम बांध रोड पर। प्रभावित मार्गों से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के जरिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचें। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग प्राथमिकता से करने की अपील की गई है। निजी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा तारा सिंह चौक और आसपास की सड़कों पर उपलब्ध रहेगी। बसें रोड नं. 51 पर रुकेंगी और शाह आलम बांध रोड के पास पार्क होंगी।
आम यात्रियों के लिए भी निर्देश
आम जनता से अनुरोध किया गया है कि आयोजन की अवधि में इन मार्गों से बचें और मेट्रो व सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। ISBTs, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वालों को अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनता से संयम बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है। यातायात की ताजा जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप (8750871493) या हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।



प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।