देश में गहराया कोरोना का संकट, 257 एक्टिव केस | कैसे करें बचाव

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20 मई 2025): कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश और दुनिया में दस्तक दे दी है। भारत में फिलहाल 257 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन एशिया के कई देशों में इस महामारी की नई लहर चिंता बढ़ा रही है। सिंगापुर और हांगकांग में LF.7 और NB.1.8 जैसे नए वेरिएंट के चलते केस तेजी से बढ़े हैं, जो JN.1 वेरिएंट से निकले उपप्रकार हैं। भारत में JN.1 की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ लगातार निगरानी में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और संभावित खतरे से निपटने की तैयारी कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर श्वसन संकट के मामलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में नए मामलों की संख्या अधिक है – जहां बीते सप्ताह 69, 44 और 34 केस सामने आए हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज की अध्यक्षता में हुई एक हाई-लेवल बैठक में NCDC, ICMR और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने इस पर विचार किया। विशेषज्ञों ने जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग बढ़ाने, आइसोलेशन सेंटर सक्रिय रखने और ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा करने की सिफारिश की।

नए वेरिएंट के लक्षण: सावधान रहें इन संकेतों से

हालांकि नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण पुराने कोरोना स्ट्रेन्स जैसे ही हैं, लेकिन कुछ नई विशेषताएं भी सामने आई हैं। इसमें सूखी खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, बुखार, स्वाद या गंध का न आना जैसे लक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, दस्त और अत्यधिक थकावट जैसे लक्षण भी देखे गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण की स्थिति के अनुसार लक्षणों की गंभीरता बदल सकती है। इसलिए यदि ऐसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और COVID-19 टेस्ट कराएं।

सावधानी से ही बनेगी सुरक्षा की दीवार, इन नियमों का करें पालन

कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय अभी भी सावधानी और सतर्कता ही है। हाथों को बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं या अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। मास्क पहनें, भीड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। खांसते-छींकते समय मुंह ढंकना जरूरी है। बार-बार छुई जाने वाली सतहों को नियमित रूप से कीटाणुरहित करें। लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें। याद रखें, कोरोना को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है और सही समय पर सही कदम ही देश को इस संकट से बाहर निकाल सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।