यूजर चार्ज को लेकर MCD में बवाल, AAP ने किया हंगामा, मेयर बोले- जनता पर नहीं पड़ेगा कोई बोझ
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19 मई 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) में सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। विरोध का कारण था यूजर चार्ज को लेकर विपक्षी नेता अंकुश नारंग की ओर से लाया जाने वाला प्रस्ताव, जिसे 21 मई को होने वाली एमसीडी सदन की बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं किया गया। नारंग का कहना है कि दिल्ली में जब तक डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सही नहीं होती, तब तक किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज जनता पर नहीं थोपना चाहिए। उन्होंने मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात कर चार्ज को वापस लेने की मांग की।
विपक्ष का आरोप है कि मेयर की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है और प्रस्ताव को जानबूझकर बैठक से बाहर रखा गया है। इसे लेकर नाराज AAP पार्षदों ने मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। विपक्ष की मांग थी कि जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न डालते हुए यूजर चार्ज को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। वहीं, मेयर कार्यालय में यह मुद्दा गर्मा गया और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर राजा इकबाल सिंह ने साफ किया कि दिल्ली की जनता पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि MCD जनता पर बोझ डालने के पक्ष में नहीं है और जो भी निर्णय होगा, वह सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। मेयर ने यह भी भरोसा दिलाया कि अगली दो हफ्तों में एमसीडी की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) के चुनाव कराए जाएंगे, जिससे निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आ सके।
मेयर ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के अंदर ही समन्वय की भारी कमी है, जिसके चलते 15 पार्षदों ने इस्तीफा देकर अलग दल बनाने का फैसला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के नेताओं द्वारा पार्षदों पर वसूली का दबाव बनाया जाता है और जो इसके खिलाफ जाते हैं, उन्हें संगठन में परेशान किया जाता है। राजा इकबाल सिंह ने इसे आप की आंतरिक विफलता बताया और कहा कि विरोध के नाम पर झूठी राजनीति हो रही है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने मेयर के बयानों को भटकाने वाला बताया और जोर देकर कहा कि मुद्दा जनता की जेब से जुड़ा है, न कि पार्टी की आंतरिक राजनीति का। AAP नेताओं ने एलान किया कि अगर यूजर चार्ज वापस नहीं लिया गया, तो वे आगामी एमसीडी सदन की बैठक में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पार्टी का कहना है कि जब तक नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह नहीं मिलतीं, तब तक कोई भी चार्ज लगाना अनुचित है। एमसीडी में इस मुद्दे पर राजनीतिक टकराव और बढ़ने की संभावना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।