दिल्ली पुलिस को मिले ‘नवभारत’ के सिपाही – तकनीक, शिक्षा और सेवा भावना का दिखा संगम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19 मई 2025): दिल्ली पुलिस अकादमी, वज़ीराबाद में सोमवार को एक ऐतिहासिक दृश्य सामने आया जब बैच नंबर 124 के 1308 नव-नियुक्त कांस्टेबलों ने पासिंग आउट परेड में शपथ ली। ये सिर्फ वर्दीधारी सिपाही नहीं, बल्कि भारत के बदलते सामाजिक और तकनीकी परिदृश्य की नई पहचान हैं। पुलिस बल में अब सिर्फ ताकत ही नहीं, तकनीकी समझ और उच्च शिक्षा की ताकत भी शामिल हो गई है। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें ‘जनसेवा के योद्धा’ कहकर संबोधित किया।

सबसे खास बात यह रही कि इन 1308 कांस्टेबलों में बीटेक, एमबीए और एलएलबी जैसी उच्च डिग्रीधारी युवा शामिल हैं। 42 पोस्ट ग्रेजुएट्स, 738 स्नातक और 6 बीटेक इंजीनियर जैसे आंकड़े दिखाते हैं कि अब युवा सिर्फ नौकरियों की तलाश में नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए पुलिस बल को चुन रहे हैं। ये युवा कानून की किताब को भी उतनी ही गंभीरता से समझते हैं, जितनी जोश से वर्दी पहनते हैं। बैच 124 को पुलिसिंग के हर आयाम में गहन प्रशिक्षण दिया गया। पारंपरिक अपराध नियंत्रण से लेकर साइबर अपराध, फॉरेंसिक जांच, संवैधानिक अधिकार और नागरिक सम्मान तक – हर विषय में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इसका उद्देश्य एक ऐसा पुलिस बल तैयार करना है जो न सिर्फ अपराधियों से निपटे, बल्कि जनता का विश्वास भी जीते।

मुख्य अतिथि IPS रोबिन हिबू ने नवयुवकों से कहा, “आप सिर्फ कानून के सिपाही नहीं हैं, बल्कि उस भरोसे के भी प्रतिनिधि हैं जो समाज को कानून पर टिकाए रखता है।” उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी शिक्षा और संवेदनशीलता आज के पुलिसकर्मी की सबसे बड़ी ताकत है। इस मंच पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की डायरेक्टर इंचार्ज कावेरी टंडन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस की यह नई खेप बताती है कि अब पुलिस भर्ती का चेहरा बदल रहा है। यह बदलाव सिर्फ वर्दी पहनने तक सीमित नहीं, बल्कि सोच, दृष्टिकोण और तकनीक के इस्तेमाल तक फैल गया है। आने वाले समय में यही युवा राजधानी में कानून-व्यवस्था को नई दिशा देंगे। पुलिसिंग अब सिर्फ ताकत का काम नहीं, बल्कि ज्ञान और संवेदनशीलता का भी संग्राम है और यह बैच उसी बदलाव की शुरुआत है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।