रेलवे टिकट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर AAP का हमला, ऑपरेशन सिंदूर बना सियासी मुद्दा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19 मई 2025): भारतीय सेना के हालिया “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे देश में गर्व जताया जा रहा है, लेकिन इस गौरव के साथ अब सियासत भी जुड़ गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने को लेकर तीखा विरोध जताया है। AAP का आरोप है कि मोदी सरकार सेना के पराक्रम का भी चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने कहा कि “महामानव सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर प्रचार कर रहे हैं।” यह बयान सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना था।
AAP द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई रेलवे टिकट की एक फोटो में पीएम मोदी की सलामी देते हुए तस्वीर नजर आई, साथ ही उस पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखा था – “आतंक के खिलाफ एक नई लकीर, एक नया पैमाना तय कर दिया है।” यह टिकट भोपाल से झांसी के बीच यात्रा करने वाले एक यात्री की थी। हालांकि पार्टी ने यात्री की निजी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया। पार्टी का कहना है कि सेना के नाम पर राजनीतिक चेहरा चमकाना न केवल अनुचित है, बल्कि यह सेनाओं के सम्मान से भी खिलवाड़ है।
AAP ने सवाल उठाया कि अगर किसी की तस्वीर लगानी ही थी, तो सेना के वीर जवानों, ऑपरेशन में शामिल अफसरों या महिला कमांडरों की लगाई जाती। पार्टी ने विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम लेते हुए उन्हें असली नायक बताया। AAP का आरोप है कि मोदी सरकार हर सैन्य सफलता को अपने प्रचार में बदल देती है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा खतरनाक है और इससे भविष्य में सेना की स्वतंत्रता पर सवाल उठ सकते हैं।
इस पूरे विवाद पर रेलवे मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि पूर्व में मंत्रालय यह स्पष्ट कर चुका है कि टिकट जैसे माध्यमों का उपयोग सरकारी जागरूकता और उपलब्धियों के प्रचार के लिए किया जा सकता है। लेकिन सेना से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक प्रचार से जोड़ना कई लोगों को अखर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है, जहां कुछ लोग सरकार का समर्थन कर रहे हैं, तो कई यूजर्स AAP के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और देश में इसका भरपूर स्वागत हुआ था। लेकिन अब वही ऑपरेशन चुनावी प्रचार के औजार के रूप में सामने आ रहा है, जिससे इसकी गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं। AAP के इस विरोध के बाद यह बहस और गहराती जा रही है कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी उपलब्धियों को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये सवाल अब सिर्फ टिकट या फोटो तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोकतंत्र की मर्यादाओं और नैतिकता से भी जुड़े हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।