IBA ने नव नियुक्त Additional CP का किया स्वागत, उद्यमियों को मिला सहयोग का भरोसा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 मई 2025): इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के प्रतिनिधिमंडल ने आज गौतमबुद्ध नगर के नव नियुक्त अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

उद्यमियों के लिए खुला संवाद और सहयोग का आश्वासन

बैठक के दौरान अमित उपाध्याय ने अपर पुलिस आयुक्त को संस्था की कार्यशैली, उद्देश्यों और उद्योगपतियों से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि IBA नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में औद्योगिक वातावरण को सुरक्षित और सहयोगी बनाए रखने के लिए कार्यरत है।

एसीपी राजीव मिश्रा ने उद्यमियों के हित में कार्य करने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी समस्या या सुझाव के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने उद्यमियों को आह्वान किया कि वे बेझिझक आकर संवाद करें, पुलिस प्रशासन पूरी मदद करेगा।

कई पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर अमित उपाध्याय के साथ महासचिव सुनील दत्त, सुधीर त्यागी, डॉ. खुशबू सिंह, एस. के. शर्मा, अजय शर्मा और राकेश अग्रवाल समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।