ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 मई 2025): थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार को एक युवक को फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी खुद को सब-इंस्पेक्टर (उ0नि0) राहुल राना बताकर टोल टैक्स की चोरी कर रहा था। पुलिस ने मौके से एक फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार को बरामद किया है।

पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कलैक्ट्रेट सूरजपुर के सामने परी चौक की तरफ जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल सिंह सिसौदिया (पुत्र दलवीर सिंह) निवासी पक्षी विहार, ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, जनपद गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है। उसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है।

फर्जी पहचान पत्र से टोल टैक्स में छूट लेने की कोशिश

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 17 मई 2025 को जेवर टोल प्लाजा पर खुद को पुलिस विभाग में कार्यरत बताकर फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया। उसका उद्देश्य टोल टैक्स से छूट प्राप्त करना था। इस मामले की जब पुष्टि की गई तो टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने भी आरोपी की ओर से पुलिसकर्मी बताकर छूट लेने की बात मानी।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी दस्तावेज़ कहां से तैयार किए गए और इसका इस्तेमाल पहले भी किया गया था या नहीं।

बरामद सामान

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
• एक फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस का परिचय पत्र (नाम: राहुल राना)
• एक कूटरचित आधार कार्ड (राहुल राना के नाम से)
• एक वैगनार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: यूपी 14 एएल 1202)


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।