कल्याणपुरी में दिल दहला देने वाली घटना: झुग्गी में सो रहे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 मई 2025): पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शनिवार देर रात एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया। चार मासूम बच्चों और उनके माता-पिता के साथ झुग्गी में सो रहे एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी झुग्गी जलकर खाक हो गई, लेकिन सौभाग्यवश परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पर जानलेवा साजिश का आरोप लगाया है, जिसने कथित तौर पर झुग्गी न बेचने पर यह खौफनाक कदम उठाया।

पीड़िता अंजना ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे वह अपने पति और चार बच्चों के साथ सो रही थीं, तभी अचानक कमरे में धुआं भर गया। घबराकर उन्होंने तुरंत अपने पति को जगाया और सभी बच्चों को लेकर बाहर भागी। तभी उन्होंने देखा कि उनकी झुग्गी आग की लपटों में घिर चुकी थी। अंजना ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आए और उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनका पूरा घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था। अब उनके पास जीवन-यापन के लिए न तो कोई वस्त्र है, न ही भोजन और न ही कोई अन्य संसाधन।

इस भयावह घटना के पीछे की मंशा और आरोप भी चौंकाने वाले हैं। अंजना ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में डेयरी चलाने वाला व्यक्ति काफी समय से उनकी झुग्गी खरीदना चाहता था। वह उन्हें इसके बदले तीन लाख रुपये देने का लालच भी दे रहा था, लेकिन जब अंजना ने झुग्गी बेचने से साफ इनकार कर दिया, तो पड़ोसी ने उन्हें सबक सिखाने के इरादे से उनकी झुग्गी में आग लगा दी या लगवाई। अंजना का दावा है कि यह आग कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी।

घटना के बाद अंजना कल्याणपुरी थाने पहुंचीं, जहां शुरुआत में पुलिसकर्मी उनकी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करते रहे। लेकिन जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी, तब जाकर मामला दर्ज किया गया। अंजना ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश कितनी खतरनाक थी और इसमें कौन-कौन शामिल था।

यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा करती है। झुग्गी निवासियों के खिलाफ इस तरह की हिंसक कोशिशें यह दर्शाती हैं कि दबंग और प्रभावशाली लोग अपने मकसदों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और आरोपी को सजा दिलाने में कितनी तत्परता से काम करती है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।