ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में “इंडस्ट्री 4.0” पर करियर मार्गदर्शन संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग एवं संबद्ध शाखाओं द्वारा “इंडस्ट्री 4.0: भविष्य को आकार देने वाले कौशल और प्रौद्योगिकियाँ” विषय पर एक करियर मार्गदर्शन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी Career Launcher के वरिष्ठ कॉर्पोरेट पेशेवरों उत्तम कुमार रॉय एवं रोहित नारंग द्वारा संचालित की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विष्णु शर्मा (डीन, सीएसई एवं संबद्ध शाखाएं), डॉ. जया सिन्हा (विभागाध्यक्ष, सीएसई-एआईएमएल एवं सीएसई-डीएस) तथा डॉ. संध्या उमराव (प्रोफेसर, सीएसई विभाग) भी मंच पर उपस्थित रहे। डॉ. विष्णु शर्मा ने उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को निरंतर सीखते रहने तथा स्वयं को उद्योग के लिए तैयार करने हेतु प्रेरित किया।

उत्तम कुमार रॉय और रोहित नारंग, जो Career Launcher से जुड़े अनुभवी करियर कोच एवं उद्योग विशेषज्ञ हैं, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन जैसे Industry 4.0 के प्रमुख घटकों पर विचार साझा किए। उन्होंने न केवल इन तकनीकों की व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला, बल्कि छात्रों को तकनीकी परिवर्तन के अनुरूप अपने करियर की योजना बनाने के लिए उपयोगी रणनीतियाँ भी सुझाईं।

सत्र अत्यंत संवादात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने तकनीकी रुझानों, उद्योग की अपेक्षाओं और आने वाले समय में आवश्यक एडाप्टिव एवं ट्रांसफरेबल स्किल्स के महत्व को समझा। छात्रों को डिजिटल युग में सफल करियर निर्माण के लिए मूल्यवान मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सत्र के अंत में एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर दौर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। छात्रों और शिक्षकों दोनों ने इस संगोष्ठी को अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावशाली बताया, जिससे यह कार्यक्रम कॉलेज की अकादमिक और औद्योगिक समन्वय की दिशा में एक और सफल पहल बन गया।

समापन में डॉ. जया सिन्हा (विभागाध्यक्ष, सीएसई-एआईएमएल एवं सीएसई-डीएस) ने सभी अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना की।

Industry 4.0 वह बदलाव है जो कार्य की दुनिया को आधुनिक प्रौद्योगिकियों और डिजिटल कौशलों के समावेश से नया रूप दे रहा है। जो संस्थान नवाचार को अपनाते हैं, ऑटोमेशन को प्रोत्साहित करते हैं और अपने कार्यबल के विकास में निवेश करते हैं, वे भविष्य में प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे रहेंगे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।