ITS डेंटल काॅलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण का आयोजन

दिनांक 15 मई 2025 को आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में व्हाइट कोट सेरेमनी और मेरिट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व कुलपति और पोस्ट गे्रजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ चाइल्ड हेल्थ, नोएडा के निदेशक एवं वरिष्ट प्रोफेसर डाॅ0 ए0के0 सिंह, विशिष्ट अतिथि मौलाना आज़ाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान , नई दिल्ली की प्रोफेसर एंड हेड (डिपार्टमेंट आॅफ ओ0एम0डी0आर0) डाॅ0 सुनीता कुमारी, आई0टी0एस0 द एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ0 आर0 पी0 चडढा सचिव बी0 के0 अरोरा निदेशक पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद, संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ सचित आनंद अरोरा एवं डेंटल और मेडिकल विभागों के सभी विभागाध्यक्ष, संस्थानके सभी शिक्षकों के अतिरिक्त संस्थान बी0डी0एस0 तृतीय वर्ष में अध्ययनरत सभी छात्रों के माता-पिता ने भाग लिया।

इस अवसर पर पी0जी0आई0सी0एच0 के निदेशक एवं पूर्व चांसलर ए0के0 सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दंत चिकित्सा के दौरान धैर्यता की बहुत जरूरत होती है तथा इलाज के शुरू करने से पूर्व मरीजों को सभी बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनको विश्वास में लेना जरूरी होता है।

आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। काॅलेज का उद्देश्य छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है।
विशिष्ट अतिथि डाॅ0 सुनीता कुमारी ने कहा कि तरह – तरह के स्वभाव के मरीज इलाज करवाने आते है चिकित्सकों का यह प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को उन्ही की भाषा में उनकी बीमारी की पूरी जानकारी दें तथा जाति धर्म एवं लिंग का भेदभाव किये बगैर उनका सम्पूर्ण इलाज करें।

संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ अरोरा ने कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमारे छात्रों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत है। यह अवसर न केवल उनके द्वारा अपने मरीजों के प्रति रखी गई जिम्मदारी और समर्पण का भी प्रतीक है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।

संस्थान में बी0डी0एस0 तृतीय वर्ष में अध्ययनरत सभी छात्रों को डेंटल क्लिनिक में मरीजों के इलाज करने के पूर्व उन्हें मरीजों से मधुर व्यवहार रखने के तरीके तथा उनके कुशल उपचार हेतु अन्य तकनिकी जानकारियों के बारे में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता हैै तदुपरांत इलाज शुरू करने के पूर्व व्हाइट कोट देते हुए निस्वार्थ एवं बिना किसी भेद-भाव के आजीवन मरीजों के उचित इलाज हेतु शफथ दिलाई जाती है।

संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने व्हाइट कोट सेरेमनी में उपस्थित सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।