ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया निजी अस्पताल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क 

ग्रेटर नोएडा (16 मई 2025): बीटा-2 थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण:
बीटा-2 थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 8 मई की रात अज्ञात चोरों ने वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार और लीड केबल चुरा ली थी। इस घटना के खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जो लगातार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच कर रही थी।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
पुलिस को मिली गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आज 16 मई को बीटा-2 थाना क्षेत्र के लेबर चौक से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम कुलदीप, अजय उर्फ छोटे और सन्नी है।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार, लीड केबल के अलावा दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
शातिर तरीके से देते थे वारदात को अंजाम:
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी दिन में मिस्त्री और मजदूर बनकर कॉलोनियों, अस्पतालों और पीजी में रैकी करते थे और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का सामान बेचकर यह अवैध रूप से धन अर्जित करते थे।
बीटा-2 थाना पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस प्रकार हैं।‌
1.कुलदीप पुत्र शत्रुधन – निवासी ग्राम विशुनखेड़ा, थाना पुरवा, जिला उन्नाव (वर्तमान पता: सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर)
2.अजय उर्फ छोटे पुत्र हरपाल – निवासी पैरामाउंट गोलचक्कर, सेक्टर-3 सी ब्लॉक, थाना बिसरख
3.सन्नी पुत्र सुभाष – निवासी ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर
बरामद सामान:
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार, लीड केबल के अलावा दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
शातिर तरीके से देते थे वारदात को अंजाम:
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी दिन में मिस्त्री और मजदूर बनकर कॉलोनियों, अस्पतालों और पीजी में रैकी करते थे और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का सामान बेचकर यह अवैध रूप से धन अर्जित करते थे।
बीटा-2 थाना पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।