शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकने से मचा हड़कंप, एमसीडी ने खाली कराया भवन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मई 2025): दिल्ली के शाहदरा इलाके के बिहारी कॉलोनी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक चार मंजिला इमारत अचानक झुक गई। स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंचे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने तत्काल इमारत को खाली कराया और उस पर नोटिस चस्पा कर दिया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने इलाके के लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है। घटना के तुरंत बाद फर्श बाजार पुलिस थाने से एक टीम को मौके पर तैनात किया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा सके। इमारत को फिलहाल अस्थायी रूप से बल्लियों के सहारे थामने की कोशिश की गई है, ताकि उसके गिरने से आसपास की अन्य इमारतों और राहगीरों को नुकसान न हो। पुलिस और एमसीडी की टीम लगातार इलाके की निगरानी कर रही है और लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है।

शाहदरा साउथ जोन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने जानकारी देते हुए कहा, “यह इमारत थोड़ी झुकी हुई पाई गई थी। हमारे सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि इसमें रहना असुरक्षित है, इसलिए रातोंरात इसे खाली कराया गया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एमसीडी अब ऐसी सभी इमारतों की पहचान कर कार्रवाई तेज कर रही है, जो 5-6 मंजिला हैं और जर्जर हालत में हैं। एमसीडी के अनुसार, उक्त इमारत के आसपास की अन्य बिल्डिंगों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है। इन इमारतों की भी जांच की जा रही है और यदि कोई खतरा पाया जाता है तो उन्हें भी खाली कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह तय किया जा रहा है कि झुकी हुई इमारत को सील किया जाए या उसे पूरी तरह गिरा दिया जाए। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

झुकी हुई इमारत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह इमारत सामने की ओर झुकी हुई है और बल्लियों का सहारा दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में कई परिवार रहते थे और उन्होंने कई बार इसकी हालत को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है। हर साल बरसात और गर्मी के मौसम में जर्जर इमारतें खतरनाक स्थिति में आ जाती हैं। एमसीडी के पास ऐसी सैकड़ों इमारतों की सूची है, जिन्हें खतरनाक घोषित किया गया है, लेकिन इनमें से कई में अब भी लोग रह रहे हैं। जानकारों के अनुसार, भवन निर्माण के समय नियमों की अनदेखी, समय-समय पर मेंटेनेंस की कमी और अनधिकृत निर्माण इस तरह की घटनाओं की वजह बनते हैं।

एमसीडी ने निवासियों से अपील की है कि वे स्वयं भी जर्जर या झुकी हुई इमारतों की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। साथ ही, बिल्डिंग मालिकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे खुद अपनी इमारतों की स्थिति का आकलन कराएं और जरूरी मरम्मत कार्य करवाएं। एमसीडी का कहना है कि जनता की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि राजधानी दिल्ली में जर्जर भवनों की स्थिति बेहद गंभीर है। यदि समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। एमसीडी और प्रशासन की ओर से अब निगरानी और कार्रवाई बढ़ाने की बात कही जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।