AAP ने किया “नारी शक्ति को सलाम” कार्यक्रम का आयोजन, कर्नल सूफिया कुरैशी के अपमान पर मंत्री की बर्खास्तगी की उठी मांग
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 मई 2025): आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने दिल्ली में “नारी का नारीशक्ति को सलाम” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारी कर्नल सूफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी की दिल्ली महिला अध्यक्ष सारिका जी ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली की पूर्व महापौर शैली ओबेरॉय, पूर्व विधायक राखी बिड़ला और आम आदमी पार्टी की सभी महिला पार्षदों समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आई सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं ने एक स्वर में उस मंत्री के खिलाफ नाराज़गी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि मंत्री को तुरंत केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से देश की एक वीर महिला अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी की गई, वह सिर्फ एक महिला नहीं बल्कि समूची भारतीय सेना और नारी शक्ति का अपमान है। कर्नल सूफिया कुरैशी न केवल भारतीय वायुसेना की शान हैं, बल्कि समूचे देश का गर्व हैं। उनका अपमान भारत की आत्मा का अपमान है।
सारिका जी ने कहा कि “यह कोई साधारण टिप्पणी नहीं थी, यह सोच का प्रदूषण है, जो महिलाओं के खिलाफ है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर प्रधानमंत्री खुद को बेटियों का संरक्षक मानते हैं, तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम देश की सभी बेटियों और महिलाओं को यह संदेश देने के लिए है कि हम सब एक हैं और हम किसी भी स्थिति में अपने सम्मान और गौरव से समझौता नहीं करेंगे।
पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय और पूर्व विधायक राखी बिड़ला ने भी मंच से आक्रोश जताते हुए कहा कि भारतीय सेना की महिलाओं पर टिप्पणी करना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरी विचारधारा का प्रतिबिंब है, जो महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी तो यह साफ हो जाएगा कि उनकी प्राथमिकता बेटियों की रक्षा नहीं, बल्कि सत्ता की रक्षा है।
“नारी का नारीशक्ति को सलाम” कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं अब चुप नहीं बैठेंगी। कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने एकजुट होकर यह चेतावनी दी कि अगर मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई, तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि आगे कोई भी मंत्री या जनप्रतिनिधि देश की बेटियों और सेनानियों का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।