पंजीकरण न कराने वाले बिल्डरों पर फिर कसा शिकंजा, 15 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 मई 2025): गौतमबुद्ध नगर में उन बिल्डरों के खिलाफ सख्ती बढ़ती जा रही है जिन्होंने फ्लैट आवंटियों को कब्जा तो दे दिया है लेकिन अब तक सबलीज डीड (सब-लीज रजिस्ट्रेशन) नहीं कराई है। इस मामले में कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद भी बिल्डरों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया है और न ही रजिस्ट्री कराई गई है।

स्टाम्प एवं निबंधन विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2022 को हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जिन प्रोजेक्ट्स को अधिभोग प्रमाण पत्र (OC) अथवा कम्पलीशन प्रमाण पत्र (CC) मिल चुका है, वहां रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी पर संज्ञान लिया जाए। इसके अनुपालन में संबंधित बिल्डरों को लगातार नोटिस भेजे गए, लेकिन कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं हो सकी।

टेन न्यूज़ नेटवर्क के साथ टेलिफोनिक बातचीत में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आज 15 मई 2025 को 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में एक बैठक बुलाई गई है। इसमें प्राधिकरण, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, बिल्डर्स तथा फ्लैट खरीदारों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। और इस बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह भी जल्द ही मीडिया कर्मियों से अब तक कराया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही शिकायतों के चलते शासन और प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में अब यह बैठक निर्णायक मानी जा रही है, जिसमें बिल्डर्स से रजिस्ट्री न कराने के कारण पूछे जाएंगे और उन्हें एक माह की समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, यदि बिल्डर रजिस्ट्री प्रक्रिया को शीघ्र पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।