“पटपड़गंज से मैदान में अवध ओझा, बोले- जनता का साथ और सिसोदिया का काम प्रेरणा”
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 दिसंबर, 2024): पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा, जो एक लोकप्रिय शिक्षक भी रहे हैं, ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जनता से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और वह आशा करते हैं कि सभी भाई-बहन उनके साथ खड़े रहेंगे।
सिसोदिया जी के काम ने दिया साहस
मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए अवध ओझा ने कहा, “सिसोदिया जी ने इतने अच्छे स्कूल बनाए हैं, सड़कें बनाई हैं और जनता के काम कराए हैं कि लोग हर जगह उनकी तारीफ करते हैं। इससे मुझे साहस मिलता है कि हमारा नेता जनता के लिए इतना काम कर चुका है और लोग उसे मानते हैं।”
पटपड़गंज से चुनाव लड़ने की प्राथमिकता क्यों?
अवध ओझा ने बताया कि पटपड़गंज से चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता क्यों है। उन्होंने कहा, “मेरी बहन यहां अम्बेडकर पार्क के पास रहती हैं और जब मैं दिल्ली तैयारी करने आया था, तो मैं यहीं रहा करता था। इससे मेरा स्थानीय जुड़ाव है। फिलहाल मैं ग्रेटर नोएडा का मतदाता हूं लेकिन अब मैं यहां शिफ्ट होने जा रहा हूं।”
भाजपा के आरोपों पर दिया जवाब
आम आदमी पार्टी को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाजपा को अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। हमें इन विषयों पर बात करनी है, न कि उनके आरोपों पर।”
रेवड़ी कल्चर पर बोले अवध ओझा
रेवड़ी कल्चर के आरोपों पर उन्होंने कहा, “हमने लोगों को स्कूल और इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। हमें यह नहीं पता कि 15 लाख किसी को मिले हैं या नहीं, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक और अच्छी पढ़ाई के जरिए हमने जनता की सेवा की है।”
उन्होंने एक युवक से मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा के बारे में पूछा और कहा, “हमें ऐसा नेता चाहिए जो आम लोगों की जरूरतों को पूरा कर सके।”
जनता से समर्थन की अपील
अवध ओझा ने अंत में जनता से अपील की कि वे उनके साथ खड़े हों और उन्हें समर्थन दें ताकि वह पटपड़गंज क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकें। इस बातचीत के दौरान आप कार्यकर्ता में दिनेश नागर, मुकेश ठाकुर, इमरान, सुनील यादव और रौनक अली मौजूद रहे। इस दौरान अवध ओझा आम आदमी से अनौपचारिक रूप से मिलते हुए उनके हाल-चाल जान रहे थे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।