दिल्ली-NCR में धूल और प्रदूषण से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 मई 2025): दिल्ली-NCR में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से कभी तेज धूप, कभी बादल और कभी हल्की ठंडी हवाओं के बीच अब राजधानी एक बार फिर गर्मी और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है। बुधवार को जहां तापमान ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार किया, वहीं गुरुवार को यह 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। इस प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली की हवा भी जहरीली होती जा रही है। धूल भरे मौसम और हवा में उड़ते कणों ने पूरे NCR क्षेत्र को प्रदूषण के धुंधलके में ढक दिया है। राजधानी के विभिन्न इलाकों से धूल से ढकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अक्षरधाम मंदिर की तस्वीरें भी शामिल हैं, जहां धुंध के कारण दृश्यता पर असर देखा गया।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। 15 और 16 मई को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे धूल थोड़ी कम हो सकती है। खास बात यह है कि 16 मई को राजधानी में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है, जो प्रदूषण को कम करने में मददगार हो सकती है। हालांकि, इसके बावजूद तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसके बाद 17 और 18 मई को तापमान थोड़ा गिरकर 39 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मई के लिए भी हल्की राहत की उम्मीद जताई है, जब अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में केवल गर्मी ही नहीं, बल्कि वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति भी लोगों की चिंता का कारण बन रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली-NCR के अन्य शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 158, गुरुग्राम में 196, गाजियाबाद में 209, ग्रेटर नोएडा में 188 और नोएडा में 192 रहा। इससे साफ है कि पूरे NCR क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है।

दिल्ली के भीतर कई इलाकों में AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है। अलीपुर में 243, आनंद विहार में 223, अशोक विहार में 220, आया नगर में 281, जहांगीरपुरी में 292, पंजाबी बाग में 274 और सिरी फोर्ट में 239 जैसे कई इलाकों में स्थिति बेहद खराब है। वहीं, चांदनी चौक, आईटीओ, ओखला फेस-2 और नेहरू नगर जैसे इलाके भी खराब हवा की गिरफ्त में हैं। इन इलाकों में हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण कणों से सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है। जब तक बारिश या तेज हवाएं धूल और प्रदूषण को नहीं हटातीं, तब तक नागरिकों को सतर्क रहना होगा। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक तेज धूप, गर्म हवाएं और प्रदूषण से निपटने के लिए सावधान रहना होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।