बीजेपी के मंत्री की बढ़ सकती है मुश्किलें!, विवादित बयान मामले में कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
टेन न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल (14 मई 2025): मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का सख्त आदेश दिया है। यह आदेश उन्होंने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहने वाले विवादित बयान को लेकर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ न केवल अपमानजनक हैं बल्कि देश की सेना और उनके परिवारों की गरिमा के खिलाफ भी हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी देश की पहली मुस्लिम महिला सैन्य अधिकारी हैं, जिन्होंने विदेश में सैन्य अभ्यास का नेतृत्व किया था। विजय शाह के बयान से आहत होकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने याचिका में बताया कि यह टिप्पणी न केवल उनकी छवि को धूमिल करती है, बल्कि एक साजिश के तहत उनका मनोबल गिराने की कोशिश है।
कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि किसी भी नागरिक की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले बयानों पर कार्रवाई जरूरी है, चाहे वह व्यक्ति कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो। कोर्ट ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल एफआईआर दर्ज करें और निष्पक्ष जांच शुरू करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।