Operation Sindoor: वीरता और पराक्रम की गूंज | पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी और अहम बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मई 2025): बीते दिनों भारत ने एक बार फिर अपनी ताकत, संयम और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना का परिचय देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस साहसिक कार्रवाई की जानकारी दी और इसे देश की करोड़ों भावनाओं का प्रतीक बताया।

पीएम के संबोधन की 10 प्रमुख बातें

वीरता और पराक्रम की गूंज

: पीएम मोदी ने भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों, वैज्ञानिकों और समूची सुरक्षा व्यवस्था को सलाम करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित है। भारत की सेनाओं ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस कार्रवाई में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।

•दुनिया ने देखा भारत का संकल्प:
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने वह कर दिखाया, जिसकी आतंकियों और उनके संरक्षकों ने कल्पना भी नहीं की थी। “जब राष्ट्र एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से ओतप्रोत होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं,” उन्होंने कहा।

•भारत का आत्मविश्वास और शक्ति:
पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन और मिसाइलें भारत के शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम के आगे तिनके की तरह बिखर गईं। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर थी, लेकिन भारत ने उनके सीने पर वार किया। आतंकी ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर्स को तबाह कर यह संदेश दिया गया कि भारत अपने नागरिकों और उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति:
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को फिलहाल स्थगित किया है, लेकिन आने वाले समय में पाकिस्तान के हर कदम का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाएगा कि वह आतंकवाद के प्रति क्या रुख अपनाता है। यह युग न युद्ध का है और न ही आतंकवाद का आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” ही एक बेहतर और सुरक्षित विश्व का मार्ग है।

पाकिस्तान को आत्ममंथन की ज़रूरत:
पाकिस्तानी सेना और सरकार जिस तरह आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं, वह रवैया अंततः पाकिस्तान के लिए ही विनाशकारी सिद्ध होगा। यदि पाकिस्तान को खुद को बचाना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे का संपूर्ण सफाया करना ही होगा।

•भारत की आतंकवाद पर स्पष्ट नीति – “टेरर और टॉक एक साथ नहीं”

प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ नहीं चल सकते, और न ही आतंकवाद और व्यापार एक साथ संभव है। “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते” जैसे शब्दों से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि मानवता और आतंक में कोई समानता नहीं हो सकती। यह बयान वैश्विक मंच पर भारत की कूटनीतिक स्थिति को सुदृढ़ करता है।

•“सीमा पर नहीं, सीने पर वार” – भारत की सैन्य कार्रवाई का प्रतिशोध

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हमले की तैयारी थी, लेकिन भारत ने जवाब सीने पर वार से दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय सेना को पूरी छूट दी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकियों का खात्मा हुआ। यह हमला सर्जिकल स्ट्राइक से भी आगे की सोच को दर्शाता है।

•ऑपरेशन सिंदूर: न्याय की भावना और संकल्प

मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, भावनाओं का प्रतिबिंब है।” यह ऑपरेशन उन बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए था, जिनके सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस आतंकियों ने किया। सरकार ने यह संदेश दिया कि भारत की अस्मिता के खिलाफ कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

•भारत की एयर डिफेंस प्रणाली की विजयगाथा

पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन और मिसाइल भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा आसमान में ही नष्ट कर दिए गए।यह भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता और ‘मेड इन इंडिया’ सैन्य उपकरणों की सक्षमता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने इसे 21वीं सदी के युद्ध कौशल में भारत की उपस्थिति का प्रतीक बताया।

•वैश्विक मंच पर भारत का संदेश – आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरी

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं हो सकता। उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि भविष्य में यदि बातचीत होगी तो वह केवल आतंकवाद और पीओके पर ही केंद्रित होगी। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल जैसी धमकियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, और अब आतंक के आकाओं और सरपरस्तों को एक ही दृष्टि से देखा जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।